अशोक वर्मा
मोतिहारी कार्यालय : मोतिहारी सदर प्रखंड के बरदाहा पंचायत में समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास निगम , यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अन्तर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हनुमान गढ़ ,बरदाहा में बाल पंचायत-हमारा दरबार का आयोजन किया गया।
आयोजन बच्चों के सहभागिता के अधिकार के तहत बाल पंचायत का किया गया। बाल पंचायत में शामिल बच्चों के द्वारा गांव, पंचायत और विद्यालय के विकास के लिए कई मांग किए गए, मुखिया मोहन सहनी और पंचायत सचिव संजय कुमार ब्रह्मचारी को मांग पत्र सौपी गई।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी सदर प्रखंड अरविंद कुमार गुप्ता ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आप अभी से अपना लक्ष्य को निर्धारित कीजिए जब आप स्वयं लक्ष्य का निर्धारण करेंगे तो आगे चलकर बी डी ओ, डी एम, डॉक्टर,जज समेत अन्य बड़े बड़े पद को शुशोभित करेंगे। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने बच्चों के मुख्य चार अधिकार जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और सहभागिता का अधिकार को विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया।इस बाल पंचायत के माध्यम से किये गए मांग पत्र में गांव में रौशनी की समुचित व्यवस्था हो, विद्यालय का ऊँचीकरण के साथ बाउंड्री की व्यवस्था, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, क्लास में बेंच की समुचित व्यवस्था की जाए, साइकिल स्टैंड बनाई जाए, जन वितरण प्रणाली के दुकानों में चावल ,गेंहू के साथ साथ दाल, आटा, तेल सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाए, कंप्यूटर की शिक्षा देने की समुचित व्यवस्था की जाए, क्लास में बच्चों की संख्या के आधार पर पंखे की व्यवस्था की जाए , पंचायत में वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए , स्कूल में खेल का मैदान बनाई जाए, लड़कियों के लिए अलग से पंचायत और गांव में सुरक्षित खेल का मैदान बनाई जाए सहित अन्य मांग बच्चों ने रखी। कार्यक्रम के अंत मे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बच्चों को कॉपी, पेन और चॉकलेट बांटे गए। इस अवसर पर बी डी ओ अरबिंद कुमार गुप्ता,जिला समन्वयक उड़ान हामिद रज़ा,मनरेगा पी ओ तरुण कुमार, मुखिया मोहन सहनी, पंचायत सचिव संजय कुमार ब्रहमचारी , प्रधानाध्यापक प्रेम चन्द्र राम, शिक्षक संजय सरकार, रंजन सहनी सहित बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए।