बिहार में कहने को तो शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इस शराबबंदी कानून की हकीक्त क्या है यह किसी से छुपी हुई नही है। वही आय दिन इस कानून का मजाक उड़ाने वाला कोई न कोई विडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता रहता है।
ताजा मामला बिहार के सिवान जिले से सामने आया है जहां शराब लुटने का एक विडियों वायरल हो रहा है। वही सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस वीडियो में महिला भी शराब लूटते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही वीडियो में नजर आ रहा है कि आम जनता किस तरह से अपने हाथों के साथ ही बांहों में दबाकर शराब की बोतलें लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि वीडियो सीवान जिला के सीवान-शितलपुर मुख्य मार्ग के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव के पास की है।
दरअसल, सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे कार और एक बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। कार बसंतपुर की तरफ से सीवान की ओर जा रही थी। वही बस सीवान से पटना जा रही थी। इसी दौरान मुड़ा गांव के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वही इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही कार चालक इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार को देखते ही घायल चालक को कार से बाहर निकाला। इसी दौरान लोगों की नजर कार में रखे शराब पर चली गई। जिसे देखते ही लोगों ने चालक को घायल अवस्था में नीचे बैठा दिया और शराब लूटने लगे। बस देखते ही देखते लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। करीब दर्जनों लोग कार से शराब अपनी बांहों में भर-भर के ले जा रहे थे। एक महिला भी इस होड़ में शामिल थी। वही मौके पर खड़े किसी युवक ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को तुरंत हिरासत में लेकर उसे बंसन्तपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। हालांकि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लोगों की भीड़ वहां से भाग चुकी थी। वहीं कार में कुछ शराब की बोतलें बच गई थी।
वही इस संबंध में सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि एक कार से कुछ लोग शराब लूट रहे हैं। यह कार सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। फिलहाल इस वीडियो के बारे में जांच की जा रही है। इसके साथ ही कार में कितनी शराब की बोतलें थी और इसकी कीमत क्या था, सारे मामले में जांच की जा रही है।
20