बिहार में कल्युगी पति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया, जाने हत्या की वजह।

3 Min Read

बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योकि मृत्का के पिता ने अपने दामाद की दहेज की भुख को पुरा नही किया था।

आपका बता दे कि गया में रविवार को मां और बेटी का फंदे से लटका हुआ शव मिला। महिला के पिता का आरोप है कि दामाद ने दोनों की हत्या कर शव को लटका दिया है। वो कई दिनों से कार की डिमांड कर रहा था। इसे लेकर रोज दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया-पटना स्टेट हाई-वे 69 पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक जीएस पब्लिक स्कूल में दोनों का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज थाने के इंस्पेक्टर उदय कुमार दल बल के साथ मौके पहुंचकर मामले की छानबीन की साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृत महिला की पहचान आमस थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी एवं उसकी 6 साल की बेटी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है।

महिला के पिता कपिल यादव ने बताया कि उनकी बेटी रुबी कुमारी और नातिन ज्योति कुमारी की हत्या दामाद इंद्रदेव यादव ने गला घोंटकर की है। वह बेटी नातिन समेत बच्चों के साथ बराबर मारपीट की घटना किया करता था।

वहीं, इस घटना को लेकर इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में मां और बेटी का शव मिला है। महिला के परिवार वालों के द्वारा दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है।

मौके से आरोपी पति कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों रो-रो कर बुरा हाल है।

27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *