बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योकि मृत्का के पिता ने अपने दामाद की दहेज की भुख को पुरा नही किया था।
आपका बता दे कि गया में रविवार को मां और बेटी का फंदे से लटका हुआ शव मिला। महिला के पिता का आरोप है कि दामाद ने दोनों की हत्या कर शव को लटका दिया है। वो कई दिनों से कार की डिमांड कर रहा था। इसे लेकर रोज दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया-पटना स्टेट हाई-वे 69 पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक जीएस पब्लिक स्कूल में दोनों का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज थाने के इंस्पेक्टर उदय कुमार दल बल के साथ मौके पहुंचकर मामले की छानबीन की साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृत महिला की पहचान आमस थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी एवं उसकी 6 साल की बेटी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है।
महिला के पिता कपिल यादव ने बताया कि उनकी बेटी रुबी कुमारी और नातिन ज्योति कुमारी की हत्या दामाद इंद्रदेव यादव ने गला घोंटकर की है। वह बेटी नातिन समेत बच्चों के साथ बराबर मारपीट की घटना किया करता था।
वहीं, इस घटना को लेकर इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में मां और बेटी का शव मिला है। महिला के परिवार वालों के द्वारा दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है।
मौके से आरोपी पति कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों रो-रो कर बुरा हाल है।
27