गया ।बिहार में लाखों नौकरियां और सामाजिक-आर्थिक न्याय के साथ विकास के द्योतक, देशभर के युवाओं की धड़कन आदरणीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के 34वां जन्मदिन के अवसर पर युवा राजद गया द्वारा ओटीए ग्राउंड में फलदार 34 पौधा लगाकर वृक्षारोपण कर और केक कटकर पूरे हर्षोल्लाह के साथ युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रभारी विश्वनाथ यादव तथा युवा राजद गया के प्रधान महासचिव पवन वर्मा, विरेन्द्र गोप के नेतृत्व में मनाया गया और लंबी उम्र,एवं उत्तम स्वास्थ्य के उत्तम कामनाएं किया गया । इस मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष दिव्यांश कुमार, रविंद्र यादव ,दिलीप कुमार ,ब्रजेश कुमार ,तारकेश्वर यादव ,जितेंद्र यादव ,प्रभात रंजन ,आमिर सोहेल देवी यादव, चंदन वर्मा, शंभू कुमार, हैप्पी यदुवंशी, बजरंगी यादव,विकास पासवान, शैलेश कुमार ,बालेसर यादव,राहुल सम्राट आदि मौजूद रहे है