बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला इकाई गोपालगंज के तत्वाधान में आज दिनांक 7/11/2023 को धूमधाम से मनाया गया 74वां स्थापना दिवस जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति स्काउट गोपालगंज को स्टिकर लगाकर तथा एशकार्प गूगल पहना कर सर का अभिवादन किया गया तथा गोपालगंज संग्रहालय में पुलिस अधीक्षक गोपालगंज सर का स्टीकर लगाकर एशकार्प गोगल पहना कर सर स्वागत किया गया तथा उप विकास आयुक्त अभीशेख रंजन सर को भी स्टीकर लगाया गया और सोवागत किया गया और इस कार्यक्रम मे बहुत सारे विद्यालय के शिक्षक को भी स्टीकर लगाया गया इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त श्री रवि कुमार सिंह और भिन्न-भिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए एस. एस बालिका गोपालगंज गाइड लीडर्स श्रेया सिंह तथा भी एम स्कूल का सनी कुमार डी ए वी विद्यालय का सूरज कुमार तथा दही भाटा उच्च विद्यालय के रोहन कुमार शामिल हुए
25