Live News 24×7 के लिए गया से धीरज गुप्ता।
गया। गया के रौनियार वैश्य दुर्गा पूजा समिति अपने 86 वे वर्ष का उद्घाटन अखिल भारतीय रौनियार महासभा के राष्ट्रीय संयोजक सह राइस मिल एसोशिएशन के अध्यक्ष सह भाजपा वरिष्ठ नेता राजू गुप्ता द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया है।
इस वर्ष मां दुर्गा द्वारा राक्षस दुर्गामा सुरिका वध का विधवत उद्धाटन किया गया है। इस मंच का संचालन रोहीत कुमार एवं आशिष आनंद ने की।
इस कार्यक्रम के मौके पर राजु गुप्ता संयोजक, बिहार के रौनीयार महासभा अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मुन्ना कुमार गुप्ता दिप प्रवज्लीत कर इस उद्धाटन समारोह का विधवत उद्धाटन किया गया है।
अपने संबोधन में कहा कि मां दुर्गा हमारे रौनियार समाज को उच्चाई पर ले जाए और समाज के दबे कुचलें लोगो को उठाने का काम करे समाज के सम्पन्न परिवार,सभी मां बहन अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करे, हर बच्चे को उच्चाई हासिल और एक नाम मिले और आगमी पाच नवम्बर को पटना में रौनियार समाज को अति पिछड़ा वर्ग मे शामिल करने के लिए पटना में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है गया के रौनियार समाज अधिक से अधिक संख्या में समाज को अति पिछड़ा में शामिल हो मा से प्रार्थना करता हूं।
राजु गुप्ता ने कहे है पुरे भारत मे गया रौनीयार यूवा मंच द्वारा श्री दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन पहली बार देखने को मिला है बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे समाज में गया मे श्री दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन होता है और कहा कि मे पुरे भारत वर्ष में रौनीयार समाज के लिए भ्रमण और सुख दुख मे घुमा हुं।
आगे कहा की मां दुर्गा इतनी शक्ति दे रौनीयार समाज हर परिवार शिक्षित हो हर परिवार खुशीहाल हो यही हमारी माऊ से प्रार्थना है। राजू गुप्ता ने श्री रौनीयार दुर्गा पूजा समिति पंडाल का फिता द्वारा काट कर किया गया इनके साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मुन्ना कुमार गुप्ता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने की है।
इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा गया जी समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया है। आशिष आनंद ने कहा सहयोग तीन तरह के होते हैं मन से जुडे हैं संरक्षक दलो से आगे बढने के मोके से मिलता है। महिलाए आती है मन से जुडने मे, महिलाओं का प्रशस्ति पत्र देकर राजु गुप्ता ने रौनीयार महिला विग को सम्मानित किया।तन मतलब श्रमद्रान के मतलब समय दान किजीए, इन समय दान के वाले लोग राजू गुप्ता ने सम्मानित किया गया है। वही बिहार अखिल भारतीय रौनीयार महासभा अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता द्वारा भी समाज के लोगों को सम्मानित किया गया है।वही युवा मंचों,गया के यूवा पीढ़ी को गया जिला अध्यक्ष गोरी शंकर गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया है। लेकिन गया समाज द्वारा होलटाईमर और सिर्फ दुर्गा पूजा तक ही काम खत्म नही होता है यह कहना धीरज रौनीयार अखिल भारतीय रौनीयार महासभा राष्ट्रीय पूर्व प्रवक्ता सह अंतरराष्ट्रीय रौनीयार वैश्य समिति सदस्य ने बताया कि गया समाज एक दुसरे की मददगार हो जाए तो गया जी विश्व प्रसिद्ध होगा और जो भी किसी भी दुख मे रौनीयार समाज के कोई भी व्यक्ति को धोखा न दे,आज इस श्री दुर्गा पूजा समिति में कुछ ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो दुसरे का रुपया रखते हैं दुसरे के बारे में गलत सोचते हैं।वह सोच को बदलने की जरूरत है और समाज के लोगों को हर तरह तन मन धन से मददगार होनी चाहिए किसीको बोलकर धोखा नही देना चाहिए और यह संकल्प इस उद्धाटन समारोह में लेनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप गया जिला अध्यक्ष राजु गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मुन्ना कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,रहीस गुप्ता, राजकुमार वैश्य कार्यकारी अध्यक्ष हेमु विचार मंच ने इस कार्यक्रम में आकर शोभा बढाई।वही गयाकेराहुल महाजन, राज कुमार गुप्ता,अमिताभ कुमार गुप्ता,जेपी कुमार रौनीयार धर्मशाला महामंत्री, बालमुकुंद कुमार गुप्ता, शंकर कुमार गुप्ता, और महिला विग के निलम कुमार गुप्ता,रिना गुप्ता,सिमा गुप्ता, और युवा मंच के श्री रौनीयार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता
महासचिव आशिष आनंद, कोषाध्यक्ष कुमार रोहीत, उपाध्यक्ष अरविंद आदित्य रोहीत गुप्ता राजा,, ऋषभ राज, सौरभ गुप्ता, राजीव गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता,रिकु गुप्ता, अभिषेक कुमार,अभी गुप्ता
,यूवा मंच के कमेटी के लोग के अलावा हर्ष अस्पताल के डा हर्ष ,डा विनोद कुमार,
29