हरसिद्धि, पूर्वी चंपारण, अशोक वर्मा।
स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा हरसिद्धि बाजार में बड़ा ही सुंदर चैतन्य झांकी सजाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चियों के डांस से हुआ। दुर्गा जी की स्तुति में उनके द्वारा प्रस्तुति डांस काफी मनमोहक रहा । नृत्य प्रस्तुत करने में कुमारी संध्या ,कुमारी स्नेहा,और प्रिया थी। कार्यक्रम में पधारे बेगूसराय की बीके श्वेता बहन ने अपने संबोधन ने कहा कि जो योग युक्त है, जो जितने परमात्मा की याद में रहते हैं उनका घर परिवार सुख समृद्धि से भरपूर रहता है। दुर्गा जी से सभी शक्ति मांगते हैं ,दुर्गा जी हर बार नवरात्र में आती है और वह आंचल भरपूर करके जाती है। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य आर्थिक रूप से काफी संपन्न हो गए हैं उनके पास सुख के अनेक साधन है लेकिन घर में अशांति है और सभी शांति की तलाश में भटक रहे हैं ।ब्रह्माकुमारी संस्था शांति, सुख समृद्धि के लिए निशुल्क सहज राजयोग सिखाती है ।कोई भी संस्था से जुड़कर अपने जीवन को सुखमय बना सकता है। बहन जी के संबोधन के बाद वरिष्ठ राजयोगी बीके मीना दीदी ने झांकी का उद्घाटन फीता काट कर किया। लोकार्पण करने के बाद चैतन्य झांकी सभी के लिए खुल गई सभी ने स्वागत किया। संचालन के दौरान बीके अशोक वर्मा ने कहा कि प्रत्येक 5000 वर्ष के अंतराल पर शिव बाबा का भारत की भूमि पर अवतरण होता है। जब दुनिया में असुरों का साम्राज्य हो जाता है तो असुरों का वध करने के लिए वे दुर्गा की रचना करते हैं ।लक्ष्मी सरस्वती की रचना भी धन और विद्याधन के लिए होती है फिर दुनिया में पवित्रता कायम होती है तथा नई दुनिया का निर्माण संपन्न होता है। झांकी में दुर्गा के रूप में प्रिया ,कार्तिक गौतम कुमार, राक्षस कुमार आनंद, ब्रह्मकुमारी के रूप में बीके अंशिका, लक्ष्मी के रूप में बीके अननू, गणेश के रूप में सुमित कुमार सजे हुए थे।
कार्यक्रम के अंत में महिषासुर का वध एक लघु नाटिका के द्वारा बड़े ही जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
