प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता, रथ निकली

3 Min Read
  • प्रभारी जिलाधिकारी  पवन कुमार सिन्हा  द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
अशोक वर्मा
मोतिहारी  :   प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत निकाले जन जागरूकता रथ को प्रभारी जिलाधिकारी  पवन कुमार सिन्हा ने  हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया ।उक्त  अवसर पर उन्होंने कहा कि  बाल विवाह अगर होता रहेगा तो स्वस्थ्य भारत की कामना नहीं की जा सकती हैं ।बच्चे कुपोषित पैदा होंगे और उनमें विभिन्न प्रकार की बिमारिया होंगी। उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामना है कि प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण का यह अभियान जन जन तक पहुंचे और लोग बाल विवाह ना करने के लिए पुरी तरह से जागरूक हो जाये। कार्यक्रम का संचालन प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया गया तथा बाल विवाह संबंधित जानकारी देते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को बाल विवाह नहीं होने देने तथा जहां बाल विवाह हो उस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने ,एवम बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई । उन्होंने बताया कि दिनांक 11अकटूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा भुवन ऋषभ लिखित किताब (When children Have children) जब बच्चों के बच्चे होते हैं। का लोकार्पण किया जाएगा। बाल विवाह कुल 57% बच्चियों की शादी ड्रॉप आउट बच्चो बच्चियों जो स्कूली छात्र छात्राओं का बाल विवाह होता है अनुसूचित जाति में 25% बच्चियों एवम बच्चों की शादी मैट्रिक के बाद हो जाती हैं बिहार में बाल विवाह का औसत 40%हैं यह आंकड़ा (UNFPA) यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड(NFHS) द्वारा बताया गया है (UNFPA) के अध्ययन के अनुसार पूर्वी चंपारण में बाल विवाह में बढ़ोतरी हुई है विगत कुछ वर्षों में। इसकी नियंत्रण को लेकर जन जागरूकता रथ का आयोजन किया गया प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी अनुमंडल और रक्सौल अनुमंडल के चिन्हित (150 ) गावों में ये कार्यक्रम चला रही हैं जहां पर ये जागरूकता रथ को घुमाया जाएगा।तथा ग्रामीणों और विद्यालयों में  बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूक कर उन्हें बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही हैं। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी गौरव कुमार, जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति, जिला जन संपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद, जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी राकेश रंजन, चंद्रदीप कुमार, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह सदस्य जिला बाल कल्याण समिति तथा प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, अफताब आलम, हमजा खान , केसर रेजा आदि उपस्थित थे।
20
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *