जिला परिषदीय  सामान्य स्थाई समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की बैठक,कई महत्वपूर्ण निर्णय 

3 Min Read
अशोक वर्मा 
मोतिहारी : जिला परिषद् कार्यालय में मा० अध्यक्ष, जिला परिषद्, श्रीमती ममता राय की अध्यक्षता में जिला परिषदीय सामान्य स्थायी समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की बैठक हुई।
बैठक में  अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषदीय आवंटित दुकानो/मकानो का किराया नही देने वाले पर सख्त कार्रवाई कर उनका आवंटन रद्द किया जायेगा। जिले में जिला परिषदीय डाकबंगला/निरीक्षण भवन को विकसित करने का निर्णय लिया गया ताकि जिला परिषदीय आय में वृद्धि की जा सके। आवंटित दुकानदारो को सख्त हिदायत दिया गया कि जिनके द्वारा अब तक आवंटित दुकानो/मकानो का एकरारनामा तथा एकरारनामा का नवीकरण नही कराया गया है वे एक महीने के अन्दर स्वयं एकरारनामा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके आवंटन को रद्द किया जायेगा।
बैठक में माननीय अध्यक्ष के निर्देश पर उपस्थित उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सभी अवैध रूप से कब्जा जमाये डाकबंगला, निरीक्षण भवनो को खाली कराने का निदेश दिया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित वन क्षेत्र पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0 के कार्यपालक अभियंताओ को सख्त हिदायत दिया गया कि वे जन कल्याणकारी योजनाओ को निश्चित रूप से आम लोगो तक पहुचाए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विधुत, अंचल मोतिहारी को निदेश दिया गया कि वे जैसे ही किसी आम आदमी द्वारा या किसान द्वारा विधुत अधिष्ठापन हेतु आवेदन दे तुरन्त उसका निष्पादन करें।
श्रीमति राय द्वारा निदेश दिया गया कि सैरातो की बन्दोबस्ती में जिनके नाम से बन्दोबस्त हुआ है वे निश्चित रूप से एकरारनामा कराकर वसूली करें तथा उनके द्वारा जिला परिषदीय परिसम्पति का जमावंदी कायम कराने की प्रक्रिया तेज करने हेतु जिला अभियंता, जिला परिषद् को निदेश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिले में स्थल की महता को देखते हुए जिला परिषदीय दुकानो/मकानो के किराया का आकलन किया जाना चाहिए। बैठक में उपस्थित माननीय सदस्य लालबाबू यप्रसाद द्वारा बताया गया कि घोड़ासहन और बनकटवा में बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाये जाने के एवज में उपभोक्ताओ से पैसे की मांग की जाती है जिसे गंभीरता से लिया गया।
माननीय अध्यक्ष द्वारा जिला परिषद् में कुर्सी/अलमीरा/ अन्य फर्निचर तथा लकड़ी जो कबाड़ की स्थिति में है। ऑक्सन करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में मननीय उपाध्यक्ष श्रीमति गीता देवी, माननीय जिला परिषद् सदस्य श्रीमति मुन्नी देवी, श्रीमति नजमा खातुन, श्री कृष्णा दास, श्री परमानन्द पटेल, श्री लालबाबू यादव, श्री राकेश पासवान सहयोजित सदस्य श्री शशीभूषण राय जी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अभियंता, जिला परिषद्, सहायक अभियंता आर0सी0डी0, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी, पकड़ीदयाल, ढ़ाका, रक्सौल जिला बचत पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता डी0आर0डी0ए0, कार्यपालक अभियंता रक्सौल विद्युत, पी0एच0ई0डी0 मोतिहारी, ढ़ाका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
17
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *