स्कूल में 450 बच्चे और अचानक दौड़ने लगा 11000 वोल्ट का करेंट; मची चीख-पुकार

2 Min Read

झारखंड के लातेहार के एक स्कूल में हाई वोल्टेज करेंट दौड़ गया. करेंट से स्कूल में लगे पंखे जल गए. हादसे से स्कूल में भगदड़ की स्थिति बन गई. इस भगदड़ में चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए लातेहार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

लातेहार के बालूमाथ थाना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उस वक्त हडकंप मच गया, जब अचानक स्कूल में हाई वोल्टेज करेंट दौड़ गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आवासीय विद्यालय के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास से 11 हजार वोल्टज का तार गुजर रहा था, जो कि एक पेड़ की टहनी से सटा हुआ था. बताया जा रहा है कि स्कूल में बिजली सप्लाई के लिए जा रही वायर भी उसी पेड़ की चपेट में आ गई, जिससे 11 हजार वोल्टेज का करेंट स्कूल की विद्युत लाइन में आ गया.

हाई वोल्टेज करेंट से स्कूल की सभी कक्षाओं में लगे पंखे जल उठे. बल्ब फटने लगे और सप्लाई वायर में आग लग गई. यह सब देख स्कूल में भगदड़ मच गई. स्कूल की छात्राएं जल्द से जल्द बाहर निकलने के चक्कर में गिर गईं. इनमे कक्षा 10 की छात्रा सपना कुमारी, रीमा कुमारी, कक्षा 6 में पढ़ने वाली सचिन और चांदनी कुमारी को चोटें आईं हैं.

इस मामले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन शिखा कुमारी ने बताया कि आम दिनों की तरह स्कूल में बच्चों की कक्षाएं चल रही थीं. अचानक यह हादसा हो गया, जिससे कक्षा में मौजूद छात्राएं डर गईं. वह डर के कारण भागने लगीं. कुछ बच्चियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्कूल में हुई इस घटना से लातेहार जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने घटना का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *