ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, कनाडा-अमेरिका से लाई जा रही थी कोकीन

3 Min Read

अहमदाबाद में साइबर क्राइम पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट से जुड़े तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए डाक सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे. साइबर क्राइम पुलिस ने पार्सल के रूप में भेजी जा रही 2.31 ग्राम कोकीन बरामद की है. कोकीन को फाइल पेपर पर लपेट कर पैक किया गया था. खुले बाजार में इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इसी पार्सल में से कई अन्य तरह के प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए हैं. इसमें सिंथेटिक गांजा भी शामिल है. इन ड्रग्स का खुले बाजार में मूल्य 50 लाख रुपये अधिक बताई जा रही है.

डिजीटल नेटवर्क का पीछा करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क के तार विदेशों से जुड़े हैं. बरामद कोकीन भी विदेशी है और इसे किसी सामान के अंदर छिपाकर अहमदाबाद एयरपोर्ट लाया गया था. यहां से डाक के जरिए इसे देश के विभिन्न हिससों में भेजने की योजना थी. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स की तस्करी के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करते हुए डिजीटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे थे. पिछले दिनों अहमदाबाद की साइबर क्राइम पुलिस टीम को संबंधित इनपुट मिले थे. पुलिस ने इस इनपुट को ट्रैस करते हुए डाकघर में आए इस पार्सल को बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक प्राप्त इनपुट के मुताबिक पिछले दिनों अमेरिका से इसी तरह के करीब 20 पार्सल आए थे. फिलहाल इनमें से एक पार्सल पुलिस के हाथ लगा है. ऐसे में पुलिस बाकी के 19 पार्सल की तलाश के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है. पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एफपीओ और अहमदाबाद कस्टम्स के साथ मिलकर इसके लिए एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है. मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस तरह का पार्सल कोई पहली बार नहीं आया है, बल्कि इस तरह के पार्सल पहले से आते रहे हैं, लेकिन इनकी जानकारी अब मिल रही है.

पुलिस के मुताबिक ड्रग्स की यह खेप कनाडा, अमरिका और फूकेट से डाक के जरिए भारत पहुंची थी. यहां से इसे अहमदाबाद के ड्रग पैडलर के अलावा सूरत और बड़ौदा में बैठे तस्करों तक पहुंचाया जाना था. पुलिस टीम के मुताबिक ड्रग्स की खेप मंगाने वाले चार ड्रग्स माफिया की अब तक पहचान हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ड्रग्स की तस्करी के लिए तस्करों ने अनोखा तरीका अपनाया था. दरअसल बरामद कोकीन सालिड फार्म में होने के बजाय इसे किताब के पन्नों को कोकीन में डुबाया गया था. पुलिस ने पार्सल बरामद होने के बाद इसमें से कोकीन बाहर निकालने के लिए पेपर के लगभग 50 पन्नों को पानी में उबाला है.

41
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *