मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है जहाँ भाभी से अवैध संबंध को लेकर एक गर्भवती महिला की पिटाई करने के बाद उसकी गला दबाकर जहा निर्मम हत्या कर दी गयी। वही इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए । घटना मांझा थाना के तेलियाबांध गांव की है। मृतक महिला का नाम अमेया खातून है। यह इमरान अली की पत्नी थी। मृतक महिला के मैके वालो ने हत्या का आरोप पति ,भौजाई और ससुर पर लगाया है।
जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना के कालोपट्टी गांव के बाबुद्दीन साह की पुत्री अमेया खातून की शादी करीब छह वर्ष पूर्व मांझा थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव निवासी मनीर आलम के पुत्र इमरान अली से हुई थी। इमरान अली सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है। कुछ दिन पूर्व वह छुट्टी लेकर घर आया था। इमरान की उसकी भाभी से अवैध संबंध था। जिसका विरोध करने पर अक्सर पति- पत्नी में झगड़ा होता था। इसी विवाद को लेकर गुरुवार की रात पति व ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। और मृतिका के भाई फरमान अली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार है।
वही इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट।
Leave a review