सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड स्तिथ एक निजी ट्रांसपोर्ट का ट्रक पलटने से एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों ने अखाड़ा घाट मुख्य मार्ग जामकर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ सिकंदरपुर की प्रभारी देवब्रत कुमार और 112 की पुलिस पहुंची। इधर ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने वाले लेबर यूनियन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुबह करीब 7 ही घटना हुई लेकिन अभी तक ट्रक को निकालने के लिए न कोई बुलडोजर या किरान भी नही आया। घटना के बाद ट्रांसपोर्ट संचालक ट्रांसपोर्ट बंद करके वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार अखाड़ा घाट रोड के ही 50 वर्षीय वासुदेव साहनी हैं जो करीब 20 वर्षों से ट्रांसपोर्ट में पलदारी यानी लेवर का काम करता था जो शनिवार की सुबह ट्रांसपोर्ट के ही कैंपस में लगे ट्रक में से सामान उतारने गया था। इसी दौरान मिट्टी का धसना धसने से ट्रक गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद वासुदेव सहनी के परिवार वालों में मातम छाया हुआ है। हालांकि पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
33