केशरवानी समाज ने महर्षि कश्यप जंयती मनाई

2 Min Read
  • सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठित होने का आग्रह किए।- शंभू केशरी
 गया नगर केसरवानी वैश्य सभा द्वारा बागेश्वरी मंदिर परिसर में बनभोज एवम महर्षि कश्यप मुनी  की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे बिहार के कोने कोने से प्रदेश पदाधिकारियों और समाज के लोग ने उपस्थिति दर्ज कराई है ।जिस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डा० प्रेम कुमार , अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता ई.शम्भु नाथ केशरी,भाजपा के प्रदेश मंत्री  प्रियम्दा केशरी,पटना के डीएसपी पूनम केशरी, कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष केशरी, पंकज केसरी, श्याम सुंदर केशरी, महामंत्री बिनोद केसरी,नगर अध्यक्ष सतीश केशरी ,सचिव रामेश्वर केशरी,कार्यक्रम के संयोजक रामजी प्रसाद केशरी रामु केशरी राजेश केशरी,पिंटू केशरी,अशोक केशरी शिव संकर केशरी,प्रेम केशरी,पंकज केशरी अरुण केशरी मुकेश , ने कार्यक्रम सफलता में पूर्ण सहयोग रहा है। इस कार्यक्रम में डा.प्रेम कुमार  लोगों से संगठित होकर राष्ट्रहित में मोंदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया,ई.शम्भु केशरी  ने लोगों से व्यापार के साथ साथ शिक्षा एवं राजनीतिक क्षेत्रों में आगे बढ़ कर समाज की सेवा करने का आग्रह किया और समाज के लोगों से देश एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठित होने का आग्रह किए। भाजपा नेत्री प्रियम्बदा केशरी  ने महिलाओं को आरक्षण देने के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया, पुलिस अधीक्षक श्रीमति पुनम केसरी ने बच्चों एवं बच्चियों से शिक्षा के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किए हैं।
34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *