अशोक वर्मा
मोतिहारी : छोटी सी कोशिश से बड़े बदलाव लाने का साप्ताहिक भोजन वितरण अभियान जारी है और जारी रहेगा। देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान ने मिलकर मिशन अन्नपूर्णा रसोई की एक मुहिम प्रत्येक शनिवार को निशुल्क भोजन वितरण कर सैकड़ो गरीबों के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं जिसका 87 वा आयोजन आज बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों असहायों टेंपो चालक रिक्शा चालक गरीबों आम जनों यात्रियों के बीच कराया गया। सोशल मीडिया पर इस मुहिम को देखकर पटना के शिक्षाविद आकाश गुप्ता उनकी धर्मपत्नी प्रीति गुप्ता ने मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन से संपर्क कर इस मुहिम की सराहना करते हुए आज के आयोजन के सहयोगी बने! शिक्षाविद आकाश गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ सेवा नहीं है बल्कि लोगो के लिए जीने का सहारा है। कोई भी किसी भी हाल में हो कोई भेदभाव नहीं किया जाता है सभी को एक समान भरपेट पौष्टिक भोजन दिया जाता है मकसद सिर्फ एक है इंसानियत को बढ़ाना है और जरूरतमंदों की सेवा करना। मौके पर सेवा कार्य के लगातार सहयोगी सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जालान, राजेंद्र जालान ,देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के राम भजन ,शशि भूषण श्रीवास्तव ,विक्की कुमार ,रविंद्र कुमार ,मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
32