सकरा प्रखंड के प्रावि दुबहा डीह परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 202 पर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन एलएस विनीता रंजन ने किया। कार्यक्रम में पंचायत के आधे दर्जन आगनवाड़ी आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा आगनवाड़ी के कार्यकलापों से संबंधित रंगोली बनाया गया।
साथ ही मौसमी फल-फूल, साग-सब्जी मोटे अनाज का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन कर उसके उपयोग एवं फायदे के बारे में बताया गया। आगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी ने मोटे अनाज के उपयोग,गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, जन्म से लेकर छह वर्ष तक के बच्चो को दिए जाने वाले सरकारी सहायता के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद गोद भराई एवं बच्चो को अन्नप्राशन कराया गया।
मौके पर पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी , निर्मला कुमारी,कुमारी गूंजा देवी, रेणु कुमारी एवं सहायिका,आशा कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका तथा ग्रामीणों ने भाग लिया ।