प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर तीज महोत्सव के साथ बीके निर्मला बहन का 25 वां अलौकिक जन्मोत्सव भी मनाया गया

2 Min Read
अशोक वर्मा
बैरगनिया डूबरबाना : उप सेवा केंद्र पर तीज महोत्सव के साथ-साथ राजयोगिनी बी के निर्मला दीदी का 25 वां अलौकिक जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास एवं आत्मिक भाव से मनाया गया । कार्यक्रम में नगर पालिका के उपसभापति धीरज भाई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महोत्सव समारोह में नेपाल से बीके सावित्री दीदी,एवं बीके वीभा, बीके ममता भी भाग ली। महोत्सव मे ,बीके बिट्टू भाई  सहीत ईश्वरीय परिवार के काफी लोग सम्मिलित हुए । संबोधन के दौरान तीज व्रत के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए बीके निर्मला बहन ने कहा कि लौकिक दुनिया में तीज व्रत युगल के लिये गृहनियां करती है लेकिन पतियों का पति सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा शिव है जिसे तीज व्रत के माध्यम से शिव शक्तियां याद करती हैं। उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा जिनसे हमारा सर्व संबंध होता हैं ,उनके द्वारा हर कलप के समापन पर महान कार्य संपादित होता है ,पतित दुनिया को वे पावन बनाते हैं इसलिए ऋणी आत्माएं द्वापर युग से उन्हें विभिन्न पर्व त्योहारों के माध्यम से याद करती है।
उक्त अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी का अलौकिक 25 वां जन्मदिन बड़े ही  उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।मोमबत्ती  जलाई गई, केक भी काटा गया। नेपाल से पधारी बीके सावित्री दीदी ने बीके निर्मला दीदी के 25 वर्षों के ईश्वरीय सेवा पर विस्तार से प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि परमात्मा द्वारा नई दुनिया के निर्माण कार्य में जिन महत्वपूर्ण आत्माओं को सेवा करने का मौका मिलता है वह अति भाग्यशाली होते है, खास करके जिन्हें सेवा केंद्र चलाने  के लिए बाबा  निमित्त बनाते हैं वे अति विशेष आत्माएं होती है,बीके निर्मला दीदी भी इस श्रेणी में आती है। इनके कार्यकाल में बैरगनिया सेवा केंद्र काफी आगे बढ़ा ,सैकडो आत्माओं का जीवन बदला। उपसभापति धीरज भाई ने बीके निर्मला दीदी द्वारा बरगिनिया क्षेत्र मे किये जा रहे ईश्वरीय सेवा कार्यों की सराहना की ।कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को बी के निर्मला दीदी ने ईश्वरीय सौगात भेंट की।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *