अशोक वर्मा
बेतिया : लोक संघर्ष समिति पश्चिमी चम्पारण द्वारा महाराजा पुस्तकालय बेतिया में परचाधारियों का सममेलन हुआ जिसमे काफी संख्या मे परचाधारी शामिल हुए। पर्चाधारियों को सम्बोधित करते हुए.जद यू के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार भूमिहीनों एवं परचाधारियों के प्रति काफी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण में लोक संघर्ष नीति लंबे समय से कार्य कर रही है एवं इनके कार्य अति सराहनीय है। समाजवादी विचारधारा के लोग परचाधारियों की लड़ाई
भी लड़ रहे हैं । पश्चिम चंपारण की भूमि संघर्ष की भूमि रही है महात्मा गांधी के नेतृत्व में इस भूमि से सफल लड़ाई लड़ी गई है।
23