अशोक वर्मा
बगहा : जहां दुनिया के लोग अपने रसम रिवाज से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं वहीं दूसरी ओर ब्रह्माकुमारी बहने आत्मिक भाव से सीमा सशस्त्र बल के जवानो के अलावा जेल के अंदर दुनिया से बिल्कुल अनजान कटे हुए गलत सही मुकदमों में जेल में बंद कैदियों के पास जाकर उनकी कलाई पर अच्छा सूत्र बांध कर बेहतर सुखद भविष्य की कामना करती हैं ।इसी तरह का नजारा बगहा में हुआ जहां दोनों जगह पर जाकर रक्षा सूत्र बांधी गई। 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा परिसर मे कमान्डेंट, श्रीप्रकाश के नेतृत्व में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम एवं काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान स्कूल के छात्राओं ने वाहिनी के सभी अधिकारी तथा सैकड़ो जवानों की सुनी कलाइयों में राखी बांधकर यह एहसास दिलाया कि घरों से दूर बॉर्डर पर देश के रक्षक आप अकेले नहीं बल्कि आपकी बहनों के प्यार और स्नेह पिरोए गए रक्षा सूत्र का कवच हमेशा आपके साथ है । इस खास अवसर पर राखी बांधने हेतु सनफ्लावर तथा सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं राखी की थाल को सजाकर जवानों की लंबी उम्र एवं खुशियों के लिए कामनाएं की। दूसरी तरफ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनो ने बटालियन के सभी अधिकारी एवं जवानों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपने हाथों से बनी मिठाइयां खिलाई। 21वीं बटालियन के सभी अधिकारियों की आरती उतार कर जवानों को प्रगति पथ पर हमेशा चलते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। बहनों से मिले आत्मिक प्यार देख सभी जवान अभीभूत हुए। जवानों के आंखों में खुशी देखी गई तथा राखी बंधवाने के फलस्वरुप वाहिनी में उपस्थित सभी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया और यह आश्वासन दिया कि किसी भी विषम परिस्थिति में उनका भाई हमेशा उनके साथ है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य बलकर्मिको मे मुख्य रूप से श्रीप्रकाश ,कमांडेंट,श्रीमती ममता अग्रवाल,कमांडेंट(चिकित्सा), अश्वनी कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी , उमाशंकर नाशना,उपकमान्डेंट ,एम .टी . मेरन, उपकमान्डेंट,जिस्नु एम,सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा), निरीक्षक राकेश कुमार , निरीक्षक प्रशासन अमित कुमार शर्मा, उप निरीक्षक ओमप्रकाश कॉम, नीतीश कुमार,सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, लोभ राम,मुख्य आरक्षी दिप्ती सिंह, चंदन सिंह, बबलू, योगेंद्र, आ/सा आलोक तिवारी,आ/सा जज़्ज़ाद अंसारी के अलावा सैकड़ो जवान उपस्थित थे।जेल के अधिकारियों को बहनो ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना की।जेल परिसर मे कैदियो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर बहनो ने संयमित और सुरक्षित जीवन जीने की शुभ कामनाएँ दी।रक्षासूत्र बीके अबीता एवं बीके रेखा ने बांधी।
