भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल रंजन यादव के नेतृत्व मे भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का गया जिला आगमन पर बेलागंज विधानसभा मे पुष्प वारिस एवं ढोल नगाडो के साथ हाजरो सांख्या के साथ स्वागत किया गया इस दौरान जनता ने नारा लगाते हुए कहा की बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हु नित्यानंद राय जैसा हो वही उपस्थिति भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने कहा की अगर नित्यानंद राय को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री उमीदवार घोषित करती है तो सम्पूर्ण यादव समाज भाजपा को वोट करेगी और महागठबंधन का लोकसभा और विधानसभा मे खाता भी नहीं खुलेगा पूरा 40 के 40 सीट भाजपा को जाएगा नित्यानंद राय के लिए पूरा यादव समाज एक पैर खड़ा होकर आने वाले दिन मे पटना के गाँधी मैदान मे अपना समर्थन देगा और हमारे यादव समाज के सर्वमान्य नेता नित्यानंद राय है जो एक साधारण घर के गवाला के बेटा है इनके ऊपर न आज तक कोई अपराधिक इतिहास है न औरो की तरह घोटाला का इतिहास है बिहार की जनता महागठबंधन की बेकार और नाकारा सरकार के ठगबंधन नियत और नीति को बखूबी समझ चुकी है इनका नियत न देश के हित मे है न बिहार और बिहारियों के हित मे इन ठगबंधन के लोगो का नियत सिर्फ लोट, घोटाला, वेईमानी एवं अन्य चीजों मे है जो जनता हित के लिए नुकसान देह है। वही राहुल यादव ने कहा की यादव जाती की संख्या बिहार मे करीब 18% से भी ऊपर है इसलिए हम अपने संख्या के अनुसार नित्यानंद राय को मुख्य्मंत्री बनाने की माँग कर रहे है। नित्यानंद राय सिर्फ यादव समाज के ही सर्वमान्य नेता नहीं है बल्कि नित्यानंद राय का नेतृत्व बिहार के हर वर्ग एवं हर समाज हर जाती धर्म को स्वीकार है इसलिए हम अपने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से ये माँग करते है की नित्यानंद राय को बिहार का मुख्यमंत्री उमीदवार घोषित करे और भाजपा सरकार ही बिहार का सर्वगिन विकास कर सकती है। वही राहुल रंजन के नित्यानंद राय को बुद्ध स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिनन्दन किया ।
41