दरभंगा : बिहार के दरभंगा में शराब धंधेबाज को पकड़ने गई तिलकेश्वर ओपी की पुलिस टीम पर रविवार शाम करीब सात बजे ग्रामीणों ने हमला कर बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने चोटिल होने की घटना से इनकार किया है। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला कुशेश्वरस्थान थाना के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के सिमराहा गांव से संबंधित है। जबकि घटनास्थल समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र का लैरझा गांव है। जानकारी के अनुसार, तिलकेश्वर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमराहा निवासी मोहन सदा देसी शराब का धंधा कर रहा है। ओपी प्रभारी असगर इमाम ने गश्ती दल को उक्त गांव में छापेमारी के लिए भेजा। गश्ती दल ने सिमराहा पहुंच कर मोहन सदा के घर से छह लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार युवक के साथ वापस लैरझा गांव के रास्ते होकर जा रही थी। इसी दौरान 20-25 लोगों ने शराब धंधेबाज को छुड़ाने के लिए गश्ती दल को घेर कर गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया। जिसमें थाने की गाड़ी को काफी क्षति हुई। साथ ही गाड़ी में सवार पदाधिकारी और पुलिस बल को भी चोटें आईं।
ग्रामीणों के हमला करने के बाद भी पुलिस के जवानों ने शराब धंधेबाज को भागने का मौका नहीं दिया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष इमाम ने बताया कि शराब कारोबारी मोहन सदा लैरझा गांव से ही देसी शराब लाकर अपने गांव सिमराहा में बिक्री करता था। मोहन को गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर ही लैरझा में उनके स्वजन एवं समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इस हमला में पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि सिमराहा जाने के दौरान पुलिस की गाड़ी लैरझा गांव से होकर गुजरने के दौरान कुछ लड़कों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आक्रोश में गश्ती दल की पुलिस ने एक युवक को दो थप्पड़ जड़ दिया था।
इसके आक्रोश में उक्त गांव के कुछ युवक उग्र हो गए और सिमराहा से पुलिस के वापस आने पर घेर लिया और वाहन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस पर हमला करने वाले युवकों का शराब कारोबारी को छुड़ाने का कोई इरादा नहीं था।
28