नालंदा में गुरुवार को संदिग्ध हालत में एक युवक का शव पुलिस ने उसके फूफा के घर से बरामद किया है। मामला औंगारी थाना क्षेत्र अंतर्गत औंगारी गांव का है। मृतक हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलामा गांव निवासी बच्चु प्रसाद का (38) वर्षीय पुत्र पंकज कुमार उर्फ सौरभ है। जो वर्तमान में अपने फूफा के घर औंगारी में रहता था।
मृतक के बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके फूफा ने फोन कर बताया कि उसके भाई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के उपरांत वह औंगारी पहुंचा। उसने देखा कि कमरे की सीलिंग की हाइट ज्यादा नहीं थी कि वहां कोई फंदा लगा सकता है। इसके उपरांत इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पंकज के भाई ने बताया कि आस पड़ोस से पता चला कि बीती रात किसी बात को लेकर फूफा से झगड़ा हुआ था। इसी बात की खुन्नस में परिवार के लोगों ने हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। कुछ दिन पूर्व उसके फूफा ने कहा था कि उसे अपने घर ले जाए नहीं तो उसका हत्या करवा देगी। मृतक पिछले छह सालों से अपने फूफा के घर औंगारी में रहकर गुमटी खोल रखा था। इसके पूर्व उसने पटना में अपनी फुटवियर की दुकान खोली थी, जो नहीं चलने के कारण बंद करनी पड़ी थी।
फिलहाल परिजन हत्या के कारणों के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। औंगारी थाना अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया है। परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रथम दृष्टिया जांच में जो बात सामने आई है। वह आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
22