लगमा पंचायत से सघन यक्ष्मा खोज सह जागरूकता  अभियान शुरू

2 Min Read
प्रत्येक प्रखंड से दो पंचायतों को टीबी मुक्त करने की कवायद शुरू
जिले के 28 पंचायतों में चलाया जाएगा अभियान
सीतामढ़ी।  टीबी मुक्त पंचायत के सपने को साकार करने की शुरूआत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता सोमी ने लगमा पंचायत से की। मालूम हो कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर पूरे जिले के 28 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाना है। टीबी मुक्त पंचायत की पहल के लिए प्रत्येक प्रखंड के दो पंचायत का चयन किया गया है। इस सघन यक्ष्मा खोज सह जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र की आशा, आंगनवाड़ी एवं एएनएम द्वारा घर-घर सर्वे कर संदिग्ध यक्षमा मरीजों की खोज करेंगी। दिसंबर 2023 तक सभी प्रखंडों से 2-2 पंचायतों को चिन्हित कर उक्त पंचायत के सभी व्यक्तियों का टीवी स्क्रीनिंग किया जाना है। अगर किसी भी व्यक्तियों को यक्ष्मा से संबंधित कोई लक्षण जैसे दो हफ्ते से अधिक की खांसी, बुखार, वजन कम होना, भूख कम लगना, रात में पसीना आना जैसे लक्षण है तो उनके बलगम एवं एक्स रे की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराकर रोग की पुष्टि की जाएगी। रोग की पुष्टि होने पर ट्रीटमेंट सपोर्टर की मदद से उनके घर पर दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
पहले ही दिन लगमा में दो मरीजों की हुई खोज:
एसीएफ के पहले ही दिन जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा एक्स रे के आधार पर लगमा पंचायत में दो नए मरीजों की खोज की गई और उन्हें दवा उपलब्ध कराने हेतु सीएचओ एवं एसटीएस को निर्देश दिया गया। उक्त अभियान में डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, सी एच ओ प्रणव कुमार, एसटीएस श्वेत निशा सिंह, एसडीएलस संजीत कुमार, संबंधित क्षेत्र की एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
26
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *