विगत 20 वर्षों से अपने नये वैज्ञानिक विधि से भूकंप पर शोध कर रहे अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं वर्तमान आपदा प्रबंधन बिहार सरकार के सदस्य उमेश कुमार वर्मा ने आगामी 28 अगस्त तक विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले भूकंप की संभावना पर जानकारी दी है । श्री वर्मा द्वारा अब तक किए गए अपनी विशेष शोध आधारित भविष्यवाणी मे 80% सफल रहे है। काठमांडू में आए बडे भूकंप की भी इन्होंने भविष्यवाणी की थी । आरंभ में उमेश कुमार वर्मा के द्वारा घोषित एवं संभावित भूकंप की सूधी न तो बिहार मे ली गई न हीं देश विदेश के वैज्ञानिकों ने हीं ली ।उन लोगों ने इन्हें किसी तरह का तरजीह भी नहीं दिया । लेकिन अब उमेश वर्मा की तपस्या और मेहनत रंग लाई बिहार आपदा प्रबंधन में सदस्य के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं ,साथ साथ विश्व के बड़े बड़े भूकंप वैज्ञानिक भी अब उमेश वर्मा की सुधि ले रहे हैं। विभिन्न मौके पर अब विश्व के वैज्ञानिक इनके शोध का आदान-प्रदान भी कर रहे हैं। आगामी 1 सप्ताह में आने वाले भूकंप की संभावना पर उन्होंने कहा है कि 23 से लेकर 25 अगस्त तक इंडोनेशिया रीजन में 6.5 रिक्टर पैमाने पर भूकंप की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त तक अमेरिका के मेक्सिको में 6. 5 रिकटर पर भूकंप की संभावना है।