भाकपा माले के सदस्यों ने दरपा पिपरा  क्षेत्र में दौरा कर आम लोगों से शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की ।

2 Min Read
बृज किशोर
 मोतिहारी : भाकपा माले का जिला स्तरीय जांच टीम दरपा थाना अंतर्गत पिपरा गांव में दौरा किया और ग्रामीण जनता से मिलकर सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील- की।
 दरपा थाना के पिपरा गांव में महावीरी झंडा निकालने के तय सीमा से आगे बढ़ने को लेकर, हिंदू -मुस्लिम समुदायों में तनाव बढ़ गया था! गांव से पश्चिम दिशा में पोखरा के  दक्षिण किनारे मेन सड़क समीप भगदड़ मची एवं कुछ लोगों को जख्मी होने की रिपोर्ट जांच टीम को ग्रामीणो ने दी। अल्पसंख्यक समुदाय के टोला में 5 व्यक्तियों को थोड़ी  नुकसान हुई थी एवं रात्रि में कब्रिस्तान की दीवार तोड़ने की रिपोर्ट मिली । स्थानीय प्रशासन की प्रतिनियुक्ति भी थी!
विगत कुछ महीनों से  धार्मिक उन्माद फैलाने एवं  हुड़दंग मचाने एवं दबंगता का प्रदर्शन करने में एक दल विशेष की वाहिनी बजरंग दल के सदस्य सक्रिय थे ! पर्व त्यौहार को राजनीति का मोहरा बनाकर क्षेत्र में उन्माद फैलाना चाहते थे ।
घटनास्थल पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाध्यक्ष रक्सौल से भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव  यादव ,अंचल सचिव रूपलाल शर्मा मिले! दंगा की मंसूबा बनाए रखने वाले उन्मादियों पर कड़ी नजर रखते हुए करवाई करने की मांग की! भाकपा माले के जिला सचिव ने कहा कि ग्रामीण इलाके में आम जनता की एकजुटता बनाए रखने में, भाकपा माले की अहम भूमिका रही है! और आगे भी सामाजिक ताना-बाना को आबाद रखने में माले नेताओं का प्रयास जारी रहेगा !
जांच टीम में भाकपा माले जिला सचिव प्रभु देव यादव,  अंचल सचिव रूप लाल शर्मा, जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र सहनी जीत लाल सहनी और छबिलाल पासवान , अतिउल्लाह मियां ,अवधेश पंडित, अनुज पासवान, दीनानाथ राम शामिल थे !
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *