अशोक वर्मा
मोतिहारी। विश्वविद्यालय के आदेश के आलोक में मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने डॉ.श्रीकृष्ण सिंहा महिला महाविद्यालय का सघन निरीक्षण किया।निरीक्षण क्रम में उन्होंने प्राचार्य कार्यालय,एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस,वर्ग कक्षाओं,लाइब्रेरी,प्रयोगशाला एवं कॉमन रूम,शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.किरण कुमारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.किरण कुमारी उनके साथ रहीं।प्रो.अरुण कुमार ने तत्काल निरीक्षण रिपोर्ट को विश्वविद्यालय भेज दिया।
गौरतलब है कि चंपारण में मुझसे सी महाविद्यालय सबसे पुराना महाविद्यालय है साथ-साथ श्रीकृष्ण महिला विद्यालय भी पुराना है। महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीयरामविहारी शर्मा अधिवक्ता के पहल पर महिला कॉलेज की स्थापना हुई थी। इस कॉलेज के कारण पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण की काफी छात्राएं पढ़ाई कर सकी थी, क्य
उस दौर में महिलाओं के लिए संयुक्त चंपारण जिले में कोई कॉलेज नहीं था ।इस कॉलेज में छात्रावास की भी व्यवस्था है।
64