अशोक वर्मा
मोतिहारी : मोतिहारी,20 अगस्त।आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित बी.बी. ए.विभाग द्वारा इस सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।बी.बी. ए.विभाग के कोऑर्डिनेटर प्रो.अमरजीत कुमार चौबे की देखरेख में 12.00 से 02 बजे तक यह प्रवेश परीक्षा विधिपूर्वक संपन्न हो गई। आज की इस परीक्षा में कुल 70 परीक्षार्थी शामिल हुए।प्रो.चौबे ने बतलाया कि कल दिनांक 21 अगस्त को 09.00 बजे दिन से परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की मौखिकी ली जाएगी।इसमें उत्तीर्णता प्राप्त करने के पश्चात ही वे प्रवेश हेतु योग्य माने जाएंगे।फाइनल रिजल्ट 22 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा।नामांकन 22 और 23 अगस्त को होगा।परीक्षा को सफल बनाने में वीक्षकों शशिभूषण पाण्डेय,आलोक कुमार,सुधीर कुमार,लालू कुमार चौधरी और बालकरण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।.
21