गया। पटना एक अर्ण मार्ग पर आज दशरथ मांझी के परिवार एवं पुत्र एवं दमाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पर्वत पुरूष स्व. दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी एवं भागीरथ मांझी की पुत्री एवं दामाद मिथुन मांझी मुलाकात किए। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री वीजय कुमार चौधरी एवं जल संसाधन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री संजय झा उपस्थित थे।
33