गया ।गया के अतिथि गृह में पूर्व कृषि मंत्री कर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गंगाजल उद्वह योजना से सम्बंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में डॉ कुमार ने सभी अधिकारियों से विभिन्न जन शिकायतों, त्रुटियों एवं शेष कार्यों के बारे में जवाब तलब किये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए बताया कि डेल्हा क्षेत्र में 31.50 लाख लीटर की क्षमता का जलमीनार में पानी स्टोरेज का कार्य पूरा हो गया है एवं जलमीनार के पास 300 घरों में जलापूर्ति शुरू हो गया है एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है। अगले दो माह में डेल्हा के वार्ड संख्या 1,2,3 एवं 27 में जलापूर्ति का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
ब्रह्मयोनि, सिंगरास्थान, मुरली हिल, रामशिला जल मीनार से जलापूर्ति हो रहा है एवं कुछ स्थानों पर पाइप विस्तार बाकी है, शीघ्र पूरा किया जाएगा। मानपुर में भूसंडा, बुढ़वा महादेव, जोड़ा मस्जिद एवं अलीपुर में नवनिर्मित टंकी से जला पूर्ति हो रहा है। पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक पाइप के माध्यम से 65000 घरों में जलापूर्ति हो रहा है तथा 14000 घरों में मीटर लग गया है। बुडको द्वारा मेला क्षेत्र में शेष कार्य पितृपक्ष मेला संपन्न हो जाने के बाद होगा। इस योजना का कार्य अवधि 31 दिसंबर 2023 तक विस्तारित किया गया है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने आश्वाशन दिए कि जलापूर्ति हेतु काटे गए आरसीडी के पथों का निर्माण 15 सितंबर तक विभाग के द्वारा करा लिया जाएगा। अन्य पथों में बुडको द्वारा 2 से 3 सप्ताह में टूटे हुए पथों का निर्माण करा लिया जाएगा। वार्ड 45 एवम 46 में जलापूर्ति के लिए NH82 के कार्यपालक अभियंता से बात कर NH82 पथ से पाइप क्रॉस करा कर जलापूर्ति प्रारम्भ किया जाएगा। इस योजना के बाहर हुए लगभग 15000 घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बुडको के मुख्यालय को 2 माह पहले प्रस्ताव भेज दिया गया था। आज बुडको के एमडी डॉ धर्मेंद्र जी से फोन पर नगर विधायक डॉ कुमार ने शीघ्र परामर्शी नियुक्त करने का निर्देश दिए।
डॉ कुमार की अध्यक्षता में की गई आज के बैठक में बुडको के परियोजना निदेशक प्रदीप झा, उप परियोजना निदेशक ज्योति प्रकाश, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, कनीय अभियंता अशोक कुमार गंगाजल परियोजना के सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार के अलावा पप्पू चन्द्रवँशी, अमित लोहानी, रंजीत कुमार उपस्थित रहे।