मोतिहारी। जिलाधिकारी शौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिलेभर के कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी कोचिंग संस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा सूचीबद्ध तथा वाणिज्य कर विभाग के द्वारा निबंधित होना आवश्यक है ।
शिक्षा विभाग द्वारा प्राय: यह पाया गया है कि कोचिंग संस्थानों की कक्षाओं का समय वही होता है जो हमारे विद्यालयों का है । हमारे विद्यालय सुबह 9:00 बजे से खुलकर संध्या 4:00 बजे तक चलते हैं किंतु इसी अवधि में कोचिंग संस्थान भी चलते रहते हैं ,इससे हमारे (छात्र चाहे वह किसी भी कक्षा के हो) कोचिंग संस्थानों में जाने के फलस्वरूप विद्यालय में उपस्थिति कम रहता है ।यह बात कक्षा 9 से 12 तक के छात्र पर विशेष रूप से लागू होती है । कोचिंग संस्थानों में सरकारी शिक्षक भी विद्यालय के समय के दौरान ही जाकर पढ़ाते हैं ,कुछ कोचिंग संस्थानों के संचालन में भी हमारे सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की भी प्रत्यक्ष/ परोक्ष भूमिका है ।
विद्यालय अनुश्रवरण व्यवस्था के स्थायित्व के साथ-साथ कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति पर भी जोर लगाना होगा । विशेषकर कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए । विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस आशय का एक नीतिगत निर्णय लिया गया है और सूचना भी प्रकाशित की गई है , कि जो छात्र 75% से कम उपस्थिति रखेंगे ,उन्हें बोर्ड की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी । उन्होंने कहा कि जिले की कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर भी नियंत्रण करना आवश्यक है ,क्योंकि कोचिंग संस्थानों की समानांतर समय सारणी के चलते विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में आवश्यक सुधार नहीं हो पा रहा है ।
कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा नियम का पालन नहीं करने वाले संचालकों पर कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अथवा इन्हें दंडित करने के लिए अथवा इनका निबंधन रद्द करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कोचिंग संस्थान के संचालक विद्यालय अवधि यानी सुबह 9:00 बजे से पूर्व एवं संध्या 4:00 बजे के बीच ना चलाएं ।
वे विद्यालय अवधि के पहले या बाद में अपनी कक्षाएं चलाने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे ।
कोचिंग संस्थानों पर सघन निरीक्षण हेतु दण्डाधिकारियों के प्रतिनियुक्ती सुनिश्चित की जाएगी ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, सहित संबंधित कोचिंग संस्थान के संचालकगण उपस्थित थे ।
25