गया।शांति निकेतन एकेडमी के तीनों शाखाओं (ए पी कॉलोनी, अर्चना हाउस कटारी हिल रोड़ और गोविंदपुरम, रौना (चाकंद) में आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ (अमृत महोत्सव) के मौके पर ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगे को सलामी दी तथा स्वतंत्रता दिवस सामारोह का आयोजन किया गया है। विद्यालय के रौना एवं गया स्थित शाखा में झंडोतोलन विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती शांति देवी ने किया है।इस मौके पर विद्यालय की ओर से नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। गया के कटारी हिल शाखा में नर्सरी, जूनियर केजी तथा सीनियर केजी के बच्चे अदविका, माही, अक्षत ने ग्रुप डांस गोविन्दा आला रे आला, सीनियर केजी के बच्चे अमीरा, हर्षिका, मानस ने ग्रुप कपल डांस, जैसे कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखा कर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया कक्षा प्रथम एवं द्वितीय से अनुस्का, स्तुति अनिमेश मेरे देश कि धरती ग्रुप डांस, कक्षा द्वितीय से पंचम वर्ग के छात्राओ आरव, जिवा, गुनगुन ने सत्याग्रह एक्ट, कक्षा दशम से उज्जवल ने माई तेरी चुनरीया, साथ ही चतुर्थ, पंचम षष्ठ. सप्तम से अनय, अर्धव, उज्जवल ने आर्मी ग्रुप डांस एवं देश को एकता में बांधे अपना अलग अलग राज्य का त्यौहार का मिक्स स्टेज डांस कक्षा द्वितीय से दशम वर्ग के छात्राओं ने मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया है। कक्षा नवम से कनिष्का ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा रौना शाखा में कक्षा नर्सरी से शाची श्रीनीका, आरोही ने छोटु मोटु ग्रुप डांस, बिहारी फॉक ग्रुप डांस कक्षा चतुर्थ से दशम वर्ग के छात्राओं मान्यता सुरज, अन्नया ने प्रस्तुत किया है।ग्रुप डांस, ऐ देश हैं वीर जवानों का कक्षा द्वितीय से कनिष्क, इसिका, आयुष, तृतीय तथा चतुर्थ के छात्राओं चाणक्या, सुधांशु, शिवम द्वारा ग्रुप डांस गणेश वंदना, कक्षा तृतीय से दशम वर्ग के बच्चों सुभाषु विजय, सिफात ने पुलवामा अटैक ड्रामा से लोगो को मनमोहक और आश्चर्यचकित करने वाले ऐक्ट प्रस्तुत किए, छात्र छात्राओं ने कराटे खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। एवं कक्षा सप्तम से उज्जवल ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न जी के द्वारा बच्चों को यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी की याद दिलाती है। आज के दिन हम लोग उन शहीदों को नमन करते हैं
जिन्होंने हंसते हंसते देश कि आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और उन्होंने सभी बच्चों को यह शपथ दिलवाया की भारत को सशक्त, समृद्ध बनाने और विश्वगुरु के पथ पर आगे ले जाने के लिए संकल्पित रहेंगे।इस मौके पर डॉक्टर नसिम अख्तर, मजाहिर मासूम, डॉक्टर क्रांति किशोर, डॉ दिपक कुमार, डा० रिषिकेश कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), ओमप्रकाश ( डिप्टी कमांडेट सी० आर० पी० एफ). डा० जे०पी० सिंह ( सर्जन) डा० विजय शर्मा, राम गोविंद शर्मा मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य कुश कुमार, लव कुमार तथा शहर के जाने-माने गणमान्य लोग उपस्थित थे।विद्यालय के कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य निखत खान एवं मनीष सर, फरहीन मैम, धर्मेन्द्र सर तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं का योगदान रहा।
23