गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनाक 15 अगस्त को रोटरी गया सिटी के द्वारा मध्य विद्यालय डिहुरी में झंडोतोलन का कार्यक्रम हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर रोटरी गया सिटी के प्रेसिडेंट विजय भलोटिया, ट्रेजर पुनीत खेतान,बादशाह डालमिया, डॉक्टर सत्येंद्र, राजकुमार दुबे,धीरज जैन, प्रमोद गुप्ता,प्रणव अग्रवाल, पी पी चखरियार, एवम अमरेश ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पे रोटरी क्लब गया सिटी के द्वारा मध्य विद्यालय डिहूरी को साउंड सिस्टम दिया गया जिसको रोटेरियन बादशाह डालमिया ने स्पॉन्सर किया। रोटरी क्लब गया सिटी ने हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हुऐ विद्यालय के बच्चो के बीच खाद्य सामग्री एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।