15 अगस्त के शुभ अवसर पर जयन्त केशरी एजुकेशनल एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी भरसर बलिया द्वारा राजकीय बाल गृह बालिका ( निधरिया बलिया ) मे बालिकाओ को फ़ल व पेन,कापी पेन्सिल,रबर, कटर का वितरण किया गया |

2 Min Read
15 अगस्त के शुभ अवसर पर जयन्त केशरी एजुकेशनल एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी भरसर बलिया द्वारा राजकीय बाल गृह बालिका ( निधरिया बलिया ) मे बालिकाओ को फ़ल व पेन,कापी पेन्सिल,रबर, कटर का वितरण किया गया |
सोसाइटी के प्रबंधक रतन कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों को मदद के लिए हमेशा तैयार है
एम् आर संघ के प्रतिनिधि ऋतुराज पांडेय ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनसे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। जरूरत के वक्त हमारी सोसाइटी हमेशा बालिकाओं के साथ देने को तैयार रहेगी ।
 उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष छात्र व छात्रों व जरूरतमंद लोगों को सोसाइटी के माध्यम के द्वारा स्कूली बच्चों की मदद को आगे आता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की मदद हमेशा सोसाइटी के द्वारा की जाती रहेगी। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मुमताज जी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल श्री विजय कुमार गुप्त के साथ ही एडवोकेट विश्वबंधु सिंह, शासकीय अधिवक्ता विशेष अजय कुमार तिवारी,एम् आर संघ के प्रतिनिधि ऋतुराज पांडेय, सुधांशु मिश्रा, सुबोध पांडेय, मुलायम जी तथा रतन कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा किया गया | संस्था के उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनीता मिश्रा,ओम प्रकाश मिश्रा. शशांक मिश्रा व मंजुल मिश्रा |आदि लोग उपस्थित रहे |
56
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *