गया : गया डोभी से राजगीर जाने वाले मुख्य सड़क जो सीताकुंड बाईपास के पहले सड़क में बने गहरा गड्ढे पर बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ( BSRDC) के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क में बुडको द्वारा जलापूर्ति हेतु संचालित पुराने पाइप लाइन क्रॉस ( पार) हुई है, जिसमे लीकेज रहने के कारण काफी फ्रेशर में पानी का बहाव हुआ, जिसके कारण सड़क के सबसे निचली सतह के मिट्टी एवं मलबा धीरे धीरे खिसकते रहने के कारण गड्ढा का रूप ले लिया गया है।
बुडको के टीम द्वारा लीकेज को ठीक करा दिया गया है इसके साथ ही उस स्थान पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया है। रोड मरम्मत का भी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अगले 48 घंटे तक रोड के लीकेज पर पूरी निगरानी रखी जायेगी, उसके बाद बैरिकेडिंग हटाया जाएगा।