3 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में दिव्यांगता सम्मेलन का भव्य आयोजन – पूर्व निशक्तता आयुक्त

5 Min Read
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को न्याय दिवस के रूप में उत्साह दिवस के रूप में मनाएं- कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
गया ।सदर प्रखण्ड, गया में दिव्यांगों के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व निःशक्त आयुक्त (बिहार सरकार) डॉक्टर शिवाजी कुमार, दिव्यांग संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा और पी.डब्ल्यू.डी. संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हृदय यादव उपस्थित हुए हैं। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी पारितोष पंकज और पीडब्ल्यूडी संघ के संपूर्ण जिले के समस्त अधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद थे। दिव्यांगों के अधिकारों के संदर्भ में भारत सरकार के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा दिव्यांग का अधिकार अधिनियम में वर्णित बातों को बताई गई और उनको जमीन पर कैसे उतारा जाए, इस पर चर्चा हुई है। दिव्यांगों के अधिकारों में कटौती हो रही है और कैसे इसकी प्राप्ति हो, इस संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगों को उनके दिव्यांग अधिकार अधिनियम के अधीन अधिकारों को अक्षरशः पालन करने के लिए सरकार के अधिकारियों के पास जाकर अपनी बातें मनवानी होगी। इसके लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी पारितोष पंकज ने कहा कि दिव्यांगों को हर जमाने में संघर्ष से ही उत्कर्ष की प्राप्ति हुई है। इसलिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है। जिला संयुक्त सचिव पंकज पाल ने कहा कि शिक्षा और स्वरोजगार के माध्यम से अपने दिव्यता पर जित हासिल करनी होगी। इसके लिए निरंतर प्रयत्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले के स्तर पर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। एकजुट होकर अधिकारों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। जिला मीडिया प्रभारी ने अधिकारियों पदाधिकारियों का स्वागत किया और इस अवसर पर संबोधित किया गया है। इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य निःशक्त आयुक्त डॉक्टर शिवाजी कुमार ने कहा कि दिव्यांगों को अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए आगामी 3 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में दिव्यांगता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर लोग आएंगे और इस दिवस को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय दिवस को समारोह पूर्वक मनाएंगे। जहां अपनी बातों को रखेंगे और सरकार से भी अपनी मांगों के समर्थन में विनम्रता पूर्वक अनुरोध करेंगे। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्रदय यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को न्याय दिवस के रूप में उत्साह दिवस के रूप में मनाएं और इस अवसर पर समाज के अन्य लोगों से भी सहयोग प्राप्त करें, खासकर के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना।
    जिला मीडिया प्रभारी ने कहा  पूर्व से भी संघ के द्वारा सरकार के स्तर पर 46 सूत्री मांगे समर्पित की जा चुकी है जिस पर कई तरह से अमल किया जा रहा है। अभी के समय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में अभी बीपीएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति के क्रम में इन्हें पीएसीएच,एन एम सिच चिकित्सा महाविद्यालय के प्रमाणीकरण की बात कही गई थी जबकि सरकार द्वारा जिला स्तर पर प्रमाणीकरण पूर्व में किया जा चुका है। ऐसी परिस्थितियों में संघ निरंतर प्रयास के द्वारा सरकार से संशोधन करवा कर बीपीएससी को राज्य स्तर पर ही बने हुए प्रमाण पत्र को मान्य कराया गया है। जहां सरकार के द्वारा नियमों का उल्लंघन सरकार के नियमों का उल्लंघन होता है।इन सभा को अनुमंडल के अध्यक्ष सभी प्रखंड के अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया है। जहां दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में अनेक बातें कहीं और उसका समाधान के लिए पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन किया गया है।दिव्यांगों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही गई है। 50 हजार की संख्या में दिव्यांगजन ने एकजूट होकर एकस्वर में गया जिला से 03 दिसम्बर को पटना गाँधी मैदान पहूचने की बात कही है।
  इस मौके पर पीडब्ल्यूडी जिला सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी संजय यादव, संयुक्त सचिव पंकज पाल, शेरघाटी अनुमण्डल आरटीआई प्रभारी राजेश कुमार, बेलागंज प्रखण्ड अध्यक्ष राजनन्दन, डुमरिया प्रखण्ड अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, बाँकेबाजार प्रखण्ड अध्यक्ष संजय पासवान, मोहनपूर प्रखण्ड अध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता, खिजरसराय कपील कुमार,  अतरी कैलाश कुमार, बथानी राजु कुमार, मोहरा राजेश कुमार, फतेहपुर  विकास कुमार, कोच सूर्यकांत पाठक, कुजापी कविता कुमारी, चंदन कुमार सहीत 250 दिव्यांग तथा अभिवावक मौजूद थे।
30
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *