मझौलिया नवागत प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद अबुलैश अनवर ने प्रखंड कृषि समन्वयक किसान सलाहकार एवं कार्यालय कर्मियों की बैठक करते हुए प्रखंड क्षेत्र के भौगोलिक परिवेश एवं किसान के समस्याओं से अवगत हुए उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अति महत्वपूर्ण योजना खरीफ वर्ष 2023 में डीजल अनुदान हेतु कृषि समन्वयक किसानों में जन जागरूकता लाएं। उन्होंने बताया कि जो भी पंजीकृत किसान किसान धान की खेती में डीजल से पटवन किए हुए हैं।वैसे किसान ऑनलाइन आवेदन कर डीजल अनुदान का लाभ ले सकते हैं।इसके लिए निबंधित पेट्रोल पंप से डीजल का पर्ची वाउचर प्रती एकर 10 लीटर क्रय किए जाने पर ₹750 का अनुदान तीन बार किसान रजिस्ट्रेशन राजस्व रसीद के साथ ऑनलाइन करेंगे। ऑनलाइन आवेदन कृषि समन्वयक के सत्यापन एवं जियो टैग फोटो उपरांत हीं अनुदान की राशि किसानों के खाते में डीपीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।वहीं उन्होंने सभी किसान सलाहकारों को निर्देशित किया कि आपने आपने पोषक क्षेत्र के किसानों के बीच स्थान एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर कृषि योजनाओं के बारे में जन जागरूकता फैलाएं इस मौके पर कार्यपालक सहायक अमलेश कुमार ज्ञानेश्वर कुमार अजय कुमार साह संजय कुमार मिश्रा केशव सिंह स्वेता कुमारी समेत सभी प्रखंड कृषि समन्वयक किसान सलाहकार बी टी एम उपस्थित थे।
27