मझौलिया : नवागत प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक के साथ की बैठक

2 Min Read

मझौलिया नवागत  प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद अबुलैश  अनवर ने प्रखंड कृषि समन्वयक किसान सलाहकार एवं कार्यालय कर्मियों की बैठक करते हुए प्रखंड क्षेत्र के भौगोलिक परिवेश एवं किसान के समस्याओं से अवगत हुए उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अति  महत्वपूर्ण  योजना खरीफ वर्ष 2023 में डीजल अनुदान हेतु कृषि समन्वयक किसानों में जन जागरूकता लाएं। उन्होंने बताया कि जो भी पंजीकृत किसान किसान धान की खेती में डीजल से पटवन किए हुए हैं।वैसे किसान ऑनलाइन आवेदन कर  डीजल अनुदान का लाभ ले सकते हैं।इसके लिए निबंधित पेट्रोल पंप से डीजल का पर्ची वाउचर प्रती  एकर 10 लीटर क्रय किए जाने पर ₹750 का अनुदान तीन बार  किसान रजिस्ट्रेशन राजस्व रसीद के साथ ऑनलाइन करेंगे। ऑनलाइन आवेदन कृषि  समन्वयक के सत्यापन एवं जियो टैग फोटो उपरांत हीं अनुदान की राशि किसानों के खाते में डीपीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।वहीं उन्होंने सभी किसान सलाहकारों को निर्देशित किया कि आपने आपने पोषक क्षेत्र के किसानों के बीच स्थान एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर कृषि  योजनाओं के बारे में जन जागरूकता फैलाएं इस मौके पर कार्यपालक सहायक  अमलेश  कुमार ज्ञानेश्वर कुमार अजय कुमार साह  संजय कुमार मिश्रा केशव सिंह स्वेता कुमारी समेत  सभी प्रखंड कृषि  समन्वयक किसान सलाहकार बी टी एम उपस्थित थे।

23
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *