- स्वास्थ्य के कई आयामों पर की मानवीय सेवा
- महिलाओं और वृद्धों की जरूरतों को भी किया पूरा
पटना। लायंस क्लब पाटलिपुत्रा सेंटेनियल ने “वी सर्व” की तर्ज पर अपनी छठी वर्षगांठ मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सेंटेनियल द्वारा नई कमिटी का भी गठन किया गया, जिसे पूर्व जिलापाल नंदा गर्ग ने शपथ दिलाई। नई बनी कमेटी में सत्यदेव कुमार को अध्यक्ष, प्रभास रंजन ठाकुर को सचिव तथा डॉ शिव कुमार रावत को कोषाध्यक्ष की कमान दी गयी। मालूम हो कि क्लब द्वारा छह वर्षों में स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और वृद्धों के उत्थान के लिए काफी संघर्ष व सेवा की है। वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड में स्वास्थ्य सेवा इनके प्रमुख कार्यों में है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में भी काफी संख्या में इस संस्था द्वारा वाटर प्यूरीफायर, वाटर कुलिंग मशीन लगाए गए ताकि छात्रों को उचित पेयजल मिल सके। स्थापना के मौके पर पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश संजय प्रिया, जिलापाल प्रदीप खेतान, पूर्व जिलापाल नंदा गर्ग, मधुसूदन कुमार, किरण ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
38