वाह रे शिक्षा विभाग : डीपीओ साहेब आलम अचानक बने धन कुबेर, कहाँ से आया 24 में 7 बिघा जमीन जो 25 में 8 बीघा में हो गया तब्दील….सोना आधा किलो से अधिक किया क्रय परंतु मूल्य मालूम नही है….

Live News 24x7
3 Min Read

Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।
मोतिहारी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, पूर्वी चम्पारण साहेब आलम अचानक धन कुबेर बन गए है। इनके पास फरवरी 2023 तक एक धूर जमीन नहीं था परंतु अचानक 23-24 में 7 बीघा जमीन जो 24-25 में 8 बीघा में तब्दील हो गया। यह जमीन अचानक कहाँ से आयी…वही इनके पास वर्तमान मे 5 सौ 80 ग्राम सोना है जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख है परंतु श्री आलम को इसका मूल्य मालूम ही नही है?

इस मामले की खुलासा इनके द्वारा सरकार दी गई अपनी सम्पति की वार्षिक रिपोर्ट के अवलोकन से हो रही है।

गौरतलब हो कि इनके द्वारा फरवरी 2022-23 में अपने पास 20 ग्राम सोना बताया गया है जिसकी कीमत 50 हजार बताया गया है और पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 8 लाख 50 हजार बताया गया है। जबकि उस वक्त 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 57 हजार रुपए थी। उक्त दर से कुल 420 ग्राम सोने की कीमत लगभग 23 लाख 94 हजार रुपये हुए। जबकि इनके द्वारा मात्र 9 लाख रुपये ही बताया गया है तथा जमीन संबंधित किसी प्रकार का जिक्र नहीं किया गया है।

वही वर्ष 2024 फरवरी में इनके पास 100 ग्राम सोना था जिसका कीमत इन्होंने 1 लाख तथा पत्नी के पास 450 ग्राम सोने की कीमत मात्र 5 लाख बताया है। जबकि उस वक्त सोने की बाजार मूल्य लगभग 62 हजार रुपए थे। उक्त दर से कुल 550 ग्राम सोने की कीमत लगभग 34 लाख 10 हजार रुपये हुए। जबकि इनके द्वारा मात्र 6 लाख रुपये ही बताए गए है तथा 07 बीघा जमीन भी बताया गया है जिसमें संयुक्त परिवार का जिक्र किया गया है और उसका बाजार मूल्य अंकित नहीं है। जबकि पिछले वर्ष इनके पास एक धूर भी जमीन नहीं थी तो अचानक 07 बीघा जमीन कहाँ से आयी?

वही वर्ष 2025 फरवरी में इन्होंने अपने पास 100 ग्राम और पत्नी के पास 480 ग्राम सोना होने की बात कही है परंतु मूल्य बताना भूल गए है। जबकि उस वक्त भी 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 85 हजार रुपए थे।

इनके पास कुल 580 ग्राम सोना है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। वही 8 बीघा जमीन बताया गया है जिसमें संयुक्त परिवार का जिक्र किया गया है और इसमें भी बाजार मूल्य अंकित नहीं है। ऐसे में इनके द्वारा सरकार को दिए गए अपने सम्पत्ति के विवरण में भारी हेर-फेर व भ्रामक विवरण देने का मामला उजागर हुआ है।

अब देखना यह है कि क्या सरकार इनके द्वारा दिए गए अपनी सम्पति के विवरण में की गई गड़बड़ी और अचानक उत्पन्न हुए इस 8 बीघा जमीन की जांच व कारवाई करेगी..

2697
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *