- कुल 129 बच्चों की हो चुकी है निशुल्क सर्जरी
वैशाली। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना राज्य के आर्थिक रूप से गरीब ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए मसीहा का काम कर रही है। जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली, हाजीपुर से बाल हृदय योजना अंतर्गत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में जीवनरक्षक पहल के अंतर्गत पहली बार विस्तृत चिकित्सा शिविर का आयोजन नोडल ऑफिसर- आरबीएसके डॉ प्रियंकर सिन्हा के पर्यवेक्षण मे किया गया हैं। जिसमें शामिल होने हेतु 16 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को दो अभिभावक के साथ पांच एंबुलेंस के माध्यम से डॉ शाइस्ता के पर्यवेक्षण में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के लिए बुधवार को रवाना किया गया। मौके पर आरबीएसके फार्मासिस्ट अभिषेक कुमार और नवीन कुमार उपस्थित थे। जबकि आइजीआइएमएस पटना में आरबीएसके फार्मासिस्ट राजीव कुमार और शशिकांत कुमार उपस्थित होकर बच्चों और संस्थान के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत वैशाली जिले से अब तक 129 बच्चों का सफल सर्जरी हो चुकी है। विभिन्न प्रखंड की आरबीएसके टीम द्वारा जन्म से 18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य जाँच आंगनवाड़ी केंद्र और सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों मे जाकर किया जाता है। इसी का परिणाम है कि पैसे के अभाव मे पूर्ण इलाज और स्वस्थ होने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हो रहे है और बच्चों क़ो नया जीवन मिल रहा है। अब तक 129 बच्चों का सफल ऑपरेशन हुआ है और उन्हें जीवनदान मिला है, जिसमे 19 बच्चों का इलाज आईजीआईसी पटना, 6 बच्चे आईजीआईएमएस पटना, 1 बच्चा मेदांता अस्पताल पटना और 103 बच्चे श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद में ऑपरेशन किया गया है जो कि बिल्कुल निशुल्क हुआ है।
डीइआईसी प्रबंधक सह समन्वयक आरबीएसके डॉ शाइस्ता ने बताया कि बिहार के 38 जिलें मे से वैशाली सर्वाधिक हृदय रोग की सर्जरी कराने में तीसरे स्थान पर है। जिसका श्रेय वह अपनी टीम को देती है क्यूंकि उनकी टीम और उनके समन्वय से ही यह हो पाया है।
डॉ शाइस्ता ने यह भी बताया एक अध्ययन के अनुसार जन्म लेने वाले 1000 में से 9 बच्चे ह्रदय रोग से ग्रसित मिलते हैं। जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होने के लक्षण बहुत सारे बच्चों में शुरुआती दौर मे ही दिखने लगते है और ऐसे बच्चों को सही समय पर पहचान कर उनका सही समय पर मुफ्त इलाज कराने का काम हम और हमारी चलन्त चिकित्सा दल की टीम करती है।
