एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रयास जूविनाइल एट सेंटर के प्रयास ने रोजगार के नाम पर गलत प्रयोजन से  अन्य प्रदेशों में भेजी जा रही नाबालिग लड़कियों को बरामद किया

Live News 24x7
4 Min Read
अशोक वर्मा।
भारत नेपाल सीमा रक्सौल : प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर हेल्प लाइन नम्बर पर विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि  सत्याग्रह ट्रेन से एक नेपाली व्यक्ति कुछ नेपाली लड़कियो को रक्सौल से दूसरे राज्य में गलत उद्देश्य के लिए ले जाने वाला है।13/5/25 को सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (SSB), प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण, रेलवे चाइल्ड लाइन, रक्सौल, रेलवे सुरक्षा बल, रक्सौल,और राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त टीम बनाकर सत्याग्रह ट्रेन के सभी कोच को गहनता से चेकिंग की और कोच संख्या S-07 से एक व्यक्ति और चार लड़कियों को हिरासत में ले कर जब पीड़िताओं की काउंसलिंग और तस्कर से पूछताछ की गई तो पता चला कि नाबालिग लड़कियों के गरीबी और मासूमियत का फायदा उठाते हुए, मोहम्मद सिराज मियां ( काल्पनिक नाम ) थाना वीरता बड़ा, जिला परसा नेपाल के रहने वाला था, उसने सभी लड़कियों को काम और उसके बदले अच्छी रकम दिलवाने का प्रलोभन देकर अपने  साथ गोरखपुर ( उत्तरप्रदेश ) ले जा रहा था । व्यक्ति कुछ ही दिन पहले सभी लड़कियों के संपर्क में आया और इस तरह से प्रेरित किया कि नेपाली नाबालिग लड़कियां सोनी, उम्र 17 वर्ष, रेशमा कुमारी, उम्र 15 वर्ष, माया कुमारी, उम्र 13 वर्ष, सरिता कुमारी, उम्र 15 वर्ष, ( काल्पनिक नाम) परसा जिला बारा जिला की रहने वाली हैं। तस्कर द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गईं और उस पर विश्वास करके अपने परिवारों को बताए बिना भाग कर व्यक्ति के साथ गोरखपुर( उत्तरप्रदेश )जाने के लिए तैयार हो गईं। लोगों की नजरों से बचने के लिए उसने सभी का अलग अलग टिकट बनवाया था और उसने प्रलोभन दिया कि तुम सब का पूरा खर्च वह खुद उठाएगा । बचाई गई 04 नेपाली नाबालिग लड़कियों और 01 नेपाली तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी, रक्सौल, (बिहार) को सौंप दिया गया है। मानव तस्कर के खिलाफ प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा द्वारा  राजकीय रेल थाना , रक्सौल में प्राथमिकी दर्ज की गई है और इन्वेस्टिगेशन चल रहा है और नाबालिग लड़कियों को सीडब्ल्यूसी मोतिहारी बिहार के आदेश पर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बालिका गृह मोतिहारी में आवासित किया गया है। इस प्रकार संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर मानव तस्करी ट्रैफिकिंग एवं बाल श्रम होने एवं अवैध स्थानांतरण के जाल में फंसने से नाबालिग लड़कियों को बचाया गया । इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मानव तस्करी रोधी इकाई 47 वाहिनी SSB से इंस्पेक्टर विकास कुमार, हवलदार अरविंद द्विवेदी , प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा एवं राज गुप्ता राजकीय रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल से उप -निरीक्षक संतोष मिश्रा, सिपाही विनोद पासवान एवं रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन से चांदनी कुमारी , प्रवीन कुमार  शामिल थे ।
127
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *