माननीय मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार ने किया जेई/एईएस वार्ड का निरीक्षण

Live News 24x7
1 Min Read
सीतामढ़ी। माननीय मंत्री कला एवं संस्कृति विभाग ने मंगलवार को बरतानिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित जनसमुदाय की शिकायत व सुझावों को सुने।
लोगों ने अस्पताल को अतिक्रमण मुक्त कर चहारदीवारी कराने, जल जमाव को दूर करने, महिला चिकित्सक समेत विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थापित करने, अस्पताल के रंग रोगन, समुचित सफाई आदि की मांग रखी। मंत्री महोदय ने उपस्थित सिविल सर्जन से इस निमित्त कार्रवाई करने के निदेश दिए। मंत्री महोदय ने प्रसव कक्ष व जेई/एईएस वार्ड का भी मुआयना किया। वातानुकूलित एईएस वार्ड, दवा तथा उपकरणों से सुसज्जित पाकर प्रसन्नचित्त दिखे। उन्होंने आश्वासन दिए कि वे सरकार के स्तर से अधिक चिकित्सक के पदस्थापन का प्रयास करेंगे। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को समय से उपस्थित हो कर्तव्य निर्वहन हेतु निदेश दिए।
जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित जनसमुदाय से लू एवं मस्तिष्क ज्वर हेतु सतर्क रहने और अस्पताल की सुविधाओं का लाभ लेने हेतु अपील की।  धूप मे नहीं निकलने, पानी पीते रहने, रात मे भोजन अवश्य करने और एम्बुलेंस या निजी वाहन से शीघ्र अस्पताल पहुंचने हेतु अपील की ।
खिलाओ, जगाओ, अस्पताल ले जाओ।
124
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *