2025 में नीतीश कुमार रचेंगे नया इतिहास, आचार्य डॉ. राहुल परमार बोले—”225 से अधिक सीटें जीतकर बनेगा नया बिहार”

Live News 24x7
3 Min Read
रिपोर्ट: वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह
बिहार की राजनीति एक बार फिर चुनावी मोड में प्रवेश कर चुकी है और इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव एवं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी आचार्य डॉ. राहुल परमार ने एक बड़ा बयान देकर सियासी तापमान को और गरमा दिया है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचंड बहुमत के साथ लगातार 10वीं बार सत्ता में लौटेंगे।
आचार्य डॉ. राहुल परमार का यह दावा न केवल आत्मविश्वास से भरा है, बल्कि यह उस जनाधार और विकास की राजनीति पर भी आधारित है, जिसे नीतीश कुमार ने बीते दो दशकों में बिहार में साकार किया है।
“नीतीश कुमार का काम बोलता है”
डॉ. परमार ने जोर देते हुए कहा, “नीतीश कुमार का काम बोलता है, सोशल इंजीनियरिंग बोलती है। आज बिहार के गांव-गांव में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, तो यह नीतीश जी की दूरदर्शी सोच और प्रतिबद्ध नेतृत्व का परिणाम है।”
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक युग निर्माता हैं, जिन्होंने बिहार को जंगलराज से निकालकर सुशासन की राह पर आगे बढ़ाया।
225+ सीटों का लक्ष्य, एक नया रिकॉर्ड बनेगा
आचार्य परमार ने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के साथ विकास को जोड़ा है, उसका असर अब जमीनी स्तर पर साफ दिख रहा है।
“नीतीश मेरे आदर्श हैं” — आचार्य राहुल परमार
नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यशैली से प्रभावित आचार्य डॉ. राहुल परमार ने उनके ऊपर कई पुस्तकों की रचना की है। उनका मानना है कि “नीतीश कुमार न केवल एक राजनेता, बल्कि विचार और मूल्य आधारित नेतृत्व के प्रतीक हैं। वे मेरे राजनीतिक और वैचारिक आदर्श हैं।”
सोनपुर में भी नीतीश सरकार के प्रति जबरदस्त समर्थन
आचार्य परमार ने बताया कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के प्रति जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों तक, हर वर्ग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। ऐसे में सोनपुर सीट एनडीए की झोली में सुरक्षित मानी जा रही है।
2025 का विधानसभा चुनाव बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक और मील का पत्थर साबित हो सकता है। आचार्य डॉ. राहुल परमार जैसे समर्पित नेताओं के नेतृत्व और नीतीश कुमार की लोकप्रियता के बल पर जदयू और एनडीए नए कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार दिख रहा है। बिहार की जनता ने विकास और सुशासन को जिस तरह से सराहा है, वह इस बार एक अभूतपूर्व जनादेश में बदल सकता है।
(रिपोर्ट: वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह)
67
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *