अशोक वर्मा
मोतिहारी : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने गांधीचौक पर पहलगांव मे इस्लामिक आतंकी हमले के विरोध पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे बाजी किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के उद्धेश्य गुप्ता देवेन्द्र कुमार सिंह और हेमन्त कुमार कर रहे थे।
मौके पर नुक्कड को सम्बोधित करते हुए विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि पहलगांव का हमला निर्मम हमला है इसे किसी भी कीमत पर भारत सरकार को वर्दाशत नही करना चाहिए और तुरंत पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए। इन्होने इस हमले को इस्लामिक आतंकवाद कहा और कहा है कि एन आर सी तीन तलाक वक्फ बोर्ड की आर मे इस प्रकार के हमले देश भर मे हो रहे है। इन्होने कहा कि देश भर मे 1947 की तरह का माहौल देश के कट्टरपंथी जेहादी कर दिए है प्रत्यक्ष युद्ध चल रहा है।
विहिप उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ,उद्धेश्य गुप्ता और हेमन्त कुमार ने बताया कि बंगलादेशी और रोहिगिया को अविलंब देश से बाहर निकालना चाहिए।
मौके पर विहिप के प्रदेश नेता अशोक श्रीवास्तव, अंकित कुमार रवि अग्र हरि ,डाक्टर आर के तिवारी, उषा गुप्ता ,अर्जुन मिश्रा ,अवनीश कुमार सिंह ,अमित पाडेय दीपक श्रीवास्तव हरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुशवाहा , राजेश कुमार, राजन श्रीवास्तव , धर्मेन्द्र सर्राफ ,आयुष कुमार , कुनदन शुक्ला, धर्मेन्द्र ठाकूर इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे
