अशोक वर्मा
मोतिहारी : कृषक विकास समिति मोतिहारी के तत्वाधान में सुगौली प्रखंड के ग्राम भटहां टोला लक्ष्मीपुर में रामयश प्रसाद के दरवाजे पर प्रगतिशील किसानों को आत्मा एवं कृषि विभाग तथा नाबार्ड इत्यादि योजनाओं से लाभ दिलाने के उद्देश्य से किसान सभा का आयोजन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई जिसमें काफी किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमाशंकर प्रसाद ने किसानों को कृषि विभाग आत्मा एवं नाबार्ड की योजनाओं की जानकारी दिया तथा उन्होंने यह भी कहा कि जब तक किसान संगठित नहीं होंगे तब तक कृषि विभाग के योजनाओं का लाभ सुगमता पूर्वक नहीं मिल सकता है। उन्होंने कृषक हित समूह गठन करने की सलाह किसानों को दिया । उन्होंने कृषक हित समूह गठन करने की विस्तृत जानकारी किसानों को दिया तथा समूह के माध्यम से अनुदानित दर पर खाद बीज प्रशिक्षण आत्मा कृषि विभाग बागवानी विकास विभाग द्वारा संचालित किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया ।
किसानों ने विचार विमर्श के उपरांत आदर्श कृषि उत्पादन समूह का गठन किया ।समूह के सफल संचालन हेतु अध्यक्ष पद पर रामयश प्रसाद एवं सचिव पद पर सुदामा प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष पद पर ललन कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया
