जमीन के फर्जी केवाल के बल पर जमीन  पर कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी।

Live News 24x7
2 Min Read
मुजफ्फरपुर/ बिहार!
रामबाबू राम पिता स्वर्गीय द्वारिका राम ग्राम हमीदपुर थाना थाना गरहा जिला मुजफ्फरपुर का स्थायी निवासी है।
ग्राम भीखनपुर थाना अहियापुर में अवस्थित खाता संख्या 22 खेसरा संख्या 135 रकबा सवाआठ कट्ठा जमीन मां शनिचरी देवी के नाम से दर्ज है।
बैद्यनाथ महतो पिता रामदेव महतो/ विजय महतो पिता बनारसी महतो /अनिल महतो पिता बैजनाथ महतो /विनोद महतो पिता बैजनाथ महतो ग्राम झपहाडीह थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर ने फर्जीवाड़ा कर गलत ढंग से केवाला कराकर  उक्त जमीन से बेदखल करना चाह रहा है पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है पूरा परिवार दहशत की साए में जी रहा है। मामले को लेकर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के न्यायालय में 144 का मुकदमा दाखिल किया गया था जिसमें बैजनाथ महतो सहित अन्य लोगों के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया सुनवाई के दौरान मामले को समाप्त कर दिया गया।
मामला डीसीएल आर मुजफ्फरपुर पूर्वी के यहां दाखिल किया गया जिसमें बैजनाथ महतो वगैरह लोगों ने मोटी रकम की बदौलत फैसला अपने पक्ष में कर लिया जो जांच का विषय है।
बैजनाथ महतो ने छल कर रिवीजन कोर्ट चला गया पीड़ित परिवार को कोई नोटिस नहीं दी गई फर्जी तरीके से एक तरफ सुनवाई कराई गई।
इस मामले को लेकर रामबाबू राम ने समाहर्ता महोदय के जनता दरबार में 26.7.2024 को सुनवाई के लिए आवेदन दिया था आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई।
रामबाबू राम का बेसहारा परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री /राज्यपाल/ राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री/ आयुक्त तिरहुत प्रमंडल / समाहर्ता मुजफ्फरपुर से मामले को उच्च स्तरीय  जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
फर्जीवाड़ा का मामला काफी चर्चित बन चुका है समय रहते जांच कराई गई तो मामले से पर्दा हट सकता है।
81
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *