बिहार : पत्नी से झगड़ा कर हाईटेंशन तार की टावर पर चढ़ा युवक, करीब एक घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

1 Min Read

मोतिहारी में एक युवक पत्नी से झगड़ा कर हाईटेंशन लाइन की टावर पर चढ़ गया। पत्नी से नाराज युवक का करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए उसे नीचे उतारा। परिजनों के कहने पर पुलिस ने युवक को समझा कर घर भेज दिया है। मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पकड़िया बनकट चवर की है।

पारिवारिक कलह से तंग आकर इनरवाभार पंचायत के वार्ड 13 पकड़िया गांव निवासी 25 साल का राजन महतो बिजली के टावर पर चढ़ गया। बता दें कि उस समय लाइट का कनेक्शन कट था, इसकी वजह से उसे कुछ नहीं हुआ। वहीं युवक को टावर पर चढ़ते ग्रामीणों ने देख लिया था और इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के साथ ही पहाड़पुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को समझा कर नीचे उतारा गया। इसके बाद परिजनों के कहने पर समझा कर मेडिकल जांच कराकर उसे छोड़ दिया गया।

क्या कहते हैं एसडीपीओ

अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एक युवक पारिवारिक कलह से तंग आकर बिजली के टावर पर चढ़ गया था। उसे समझा कर नीचे उतारा गया है।

21
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *