अशोक वर्मा
मोतिहारी : भारतीय जनता पार्टी द्वारा गाँधी चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया।
पटना में पार्टी द्वारा आहूत विधानसभा मार्च के दौरान बर्बर पुलिसिया करवाई के विरूद्ध आज काला दिवस मानते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय, गांधी कॉम्प्लेक्स से पैदल मार्च करते हुए गाँधी चौक पर पहुँचे जहाँ पुतला दहन किया गया।
गौरतलब है कि पटना में पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज में जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की देहांत हो गया। जिसको लेकर भाजपा द्वारा आज प्रदेश में काला दिवस मनाया गया।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि पटना के शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च में बिहार की निरंकुश और अत्याचारी सरकार के आदेश से सैकड़ों कार्यकर्ताओं, सांसद एवं विधायकों को जिस प्रकार अंधाधुंध लाठियों के प्रहार से लहूलुहान किया गया, यह नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की आपराधिक प्रवृत्ति का ज्वलंत उदाहरण है।
श्री अस्थाना ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र की हत्या के समान है। बिहार सरकार द्वारा जहानाबाद के जिला महामंत्री की हत्या, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों पर की गई बर्बर करवाई बेकार नहीं जायेगी। पार्टी के कार्यकर्ता और बिहार की जनता इसका जवाब अवश्य देगी।
उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।