बिहार में सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव जल्दी ही मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा : उप मुख्यमंत्री

Live News 24x7
4 Min Read
पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में आगामी युवा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक की शुरुआत उन्होंने तमाम बिहार वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देकर की। बैठक में कला, संस्कृति और युवा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने उत्सव की तैयारियों, व्यवस्थाओं और आयोजन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा की जल्दी ही बिहार में सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत करेंगे। जिससे की क्षेत्र की पहचान और प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुँचेगी। इस कॉरिडोर में गया, बोधगया, नालंदा, राजगीर, लखीसराय, नवादा, मुंगेर भागलपुर जिले शामिल होंगे। बड़ी संख्या में सैलानी यहाँ आयेंगे। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा। लोगो के लिये रोजगार का सृजन भी होगा।
श्री सिन्हा ने बैठक में कहा कि यह उत्सव प्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की हर एक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह उत्सव युवाओं को अपनी कला एवं संस्कृति के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने आयोजन स्थल पर जाकर तमाम तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के बारे में भी उन्होंने बैठक में विमर्श किया। साथ ही इस बात जोर दिया की सिद्धहस्त और स्थानीय कलाकारों को वरीयता दिया जाये।
अधिकारियों ने बताया कि उत्सव के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नृत्य, संगीत, गायन  और अन्य गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा। श्री सिन्हा ने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि युवाओं की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस उत्सव में भाग लें।
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोजन स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आयोजन की तैयारियों में स्थानीय युवाओं को भी शामिल करने की अपील की, जिससे वे अपने हुनर और नेतृत्व क्षमता को निखार सकें। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कला, संस्कृति और ऐतिहासिकता की दृष्टिकोण से लखीसराय जिले का विशेष महत्व है।इस तरह के आयोजन से भविष्य में इस जिले का महत्व और भी बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई विभागों के साथ मिल कर जिले के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत है।
बैठक के अंत में, श्री सिन्हा ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया और आशा व्यक्त की कि यह युवा उत्सव बिहार के सांस्कृतिक एवं युवा प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के सचिव श्री दयानिधान पांडेय, संयुक्त सचिव सह निदेशक कल्चर श्रीमती रूबी, विशेष सचिव श्रीमती सीमा त्रिपाठी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
71
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *