गया जिला प्रभारी मंत्री को बुनकर कल्याण संध पटवा ज्ञापन देकर मांग किया स्थानीय बुनकरों द्वारा उत्पादित कॉटन टेक्सटाइल प्रोडक्ट शॉप निर्माण हो  है

Live News 24x7
3 Min Read
गया। उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से लोकल फोर भोकल के तहत स्थानीय बुनकरों द्वारा उत्पादित कॉटन टेक्सटाइल प्रोडक्ट शॉप का स्थाई रूप से आवंटित करने से  गया जिला अंतर्गत मानपुर पटवाटोली सूती वस्त्र उत्पादन का हब है जहां कार्यरत लगभग 12000 हैंडलूम और पावरलूम की 1000 घरेलू कुटीर उद्योग की इकाइयां कार्यरत है यहां सुती खादी वस्त्र गमछा , चादर , बेडशीट , रजाई खोल ,, गद्दा कपड़ा , साड़ी , लेडीज स्टॉल आदि का उत्पादन बुनकरों द्वारा होता है। मानपुर पटवाटोली को बिहार का मिनी मैनचेस्टर भी कहा जाता है बुनकरों द्वारा उत्पादित सुती वस्त्र का उत्पाद , गया जी बिहार आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को उचित दर पर उपलब्ध हो इसके लिए गया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म , गया एयरपोर्ट , बोधगया महाबोधि मंदिर , बिष्णु पद मंदिर , सीता कुंड मंदिर परिसर में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को प्रमोट करने की योजना के तर्ज पर बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ को स्थाई रूप से विभर्श टैक्सटाइल्स प्रोडक्ट शॉप का निर्माण करवाकर , विभर्श कॉटन प्रोडक्ट सेलिंग शॉप आवंटन किए जाने से गया जी बिहार आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को बेस्ट कॉटन क्लॉथ मुहैया होगा। जिससे बुनकरों को बढ़ावा मिलेगा ,इनका समेकित समुचित विकास होगा , बुनकरो का सशक्तिकरण होगा। आत्मनिर्भर बुनकर होंगे तो बिहार आत्मनिर्भर होगा , बिहार टेक्सटाइल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। उपरोक्त उधोग को बढ़ावा देने वाला , बेरोजगारी दूर करने वाला ,‌ बिहार गया आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को बिहार का उत्पाद मुहैया कराने के लिए गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है।गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने नीतीश मिश्रा  मंत्री उधोग विभाग व पर्यटन विभाग सह गया जिला प्रभारी मंत्री बिहार सरकार को ज्ञापन देकर मांग किया है सकारात्मक विषय उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से चिंतन मनन करते हुए स्थानीय बुनकरों  द्वारा उत्पादित कॉटन टेक्सटाइल प्रोडक्ट को प्रमोट करने एवं पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को लोकल फार भोकल को बढ़ावा प्रदान करने हेतु वर्णित स्थलों पर बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ को स्थाई विमर्श टेक्सटाइल शॉप आवंटन हेतु अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई किया जाय। उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले सकारात्मक कार्य हेतु बुनकर संघ सदैव आपका आभारी रहेगा।
113
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *