Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।
मोतिहारी। जिला आपदा प्रबंधन शाखा पूर्वी चम्पारण द्वारा बताया गया है कि पूर्वी चम्पारण जिला के ढाका प्रखंड के गुरहनवा, तेलहरा कला, साथ ही केसरिया प्रखण्ड के ढेकहा, कढ़ान, पूर्वी सुंदरपुर, पश्चिमी सुंदरपुर, बैरिया तथा संग्रामपुर के डुमरिया, द0 बड़ियरिया, द0 भवानीपुर, पश्चिमी संग्रामपुर, पूर्वी संग्रामपुर, सुगौली प्रखण्ड के सुकुलपाकड़, नगर पंचायत, अरेराज प्रखण्ड के नवादा, सरैया, चटिया बड़हरवा, पिपरा, बंजरिया प्रखंड के फुलवार उतरी, सेमरा पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हो गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 02 स्थलों संग्रामपुर एवं अरेराज में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है जिनमें लगभग 3766 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुबह शाम भोजन करवाया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए 53 निःशुल्क नावों का परिचालन करवाया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित निष्क्रमित आबादी के बीच अब तक 4 हजार 514 पॉलीथिन शीट्स का वितरण करवाया गया है। साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगो को भी 4280 पैकेट से अधिक सूखा राशन पैकेट का वितरण किया गया है।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील है एवं अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) राजेश्वरी पाण्डेय ने सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर निष्क्रमित आबादी के बीच बाढ़ राहत कार्य चलवाने एवं बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।
किसी भी आपदा स्थिति में एडीएम आपदा के मोबाइल 99736 46094 जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर /मोबाईल नम्बर 06252-242418/ 9199972558 या आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204 व टोल फ्री नंबर 1070 पर तत्काल संपर्क करें।
आपदा नही होगी भारी, यदि पूरी है तैयारी। सजग रहे, सतर्क रहें परंतु किसी भी प्रकार के अपवाहों पर ध्यान नही दे। किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर /मोबाईल नम्बर 06252-242418/ 9199972558 पर संपर्क करे।
122